अस्पताल में घुसकर मारपीट करने वाले की गिरफ्तारी
अरविंद पाठक / दीपक चौबे 12 मार्च 2024
बक्सर - सिंडिकेट गोलंबर पर स्थित एक निजी अस्पताल में घुसकर मारपीट करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया को 12 फरवरी की शाम 10 से 12 की संख्या में युवकों ने नगर के एक निजी अस्पताल में प्रवेश किया और जमकर तांडव मचाया था. आरोपितों ने पुरुष और महिला कर्मियों के साथ मारपीट भी की थी, इसके बाद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त इस मामले के अन्य व्यक्ति भी फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
Post A Comment: