बिहार के पत्रकार चले राम दरबार
आई एफ डब्ल्यू जे के 140 कार्यसमिति की बैठक में भी भाग लेगे
बक्सर से राजन मिश्रा, अरविंद पाठक और दीपक चौबे बनेंगे कार्यक्रम का हिस्सा
रिपोर्ट - अनमोल कुमार
पटना।बिहार प्रेस मेंस यूनियन के बैनर तले बिहार के पत्रकारों का एक जत्था आज अयोध्या के लिए सपरिवार पटना एवं राज्य के अन्य जिलो से हुआ रवाना ।
इण्डियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट ( आई एफ डब्ल्यू जे) द्वारा आयोजित 140 वे कार्यसमिति में भी भाग की बैठक में भी भाग लेगे।
इस टीम में यूनियन के महासचिव सुधांशु कुमार सतीश (सुपौल) भोला प्रसाद ( पटना मोकामा,) प्रदेश अध्यक्ष अनमोल कुमार (गया) बक्सर से राजन मिश्रा के साथ अरविंद पाठक और दीपक चौबे सहित संजय तिवारी (रोहतास सासाराम ) और मोतिहारी से अवधेश शर्मा शामिल है। पत्रकार और उनके परिवार को लेकर कुल 12 लोगों की टोली है।
मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के तत्वावधान में 13 एवं 14 को आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पत्रकार संगठनों का जमावड़ा होगा।
मध्य भारत वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष,शंकर राज शर्मा ने बताया कि इस बैठक में पत्रकार हित में अहम् निर्णय लिया जाएगा। आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष, अवधेश भार्गव कुछ महत्वपूर्ण घोषणा भी करेंगे।
Post A Comment: