होली मिलन समारोह में मचा धमाल


वाणिज्य महाविद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों का रंगारंग कार्यक्रम

रिपोर्ट - अनमोल कुमार

वाणिज्य महाविद्यालय ( पटना विश्वविद्यालय) के  छात्रों ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया 


पटना। राजधानी के कपिल एलेवन होटल में वाणिज्य महाविद्यालय ( पटना विश्वविद्यालय) बर्ष -1980-84 के पूर्ववर्ती छात्रों ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर खूब धमाल मचाया। बुढवा नन्हे के छिनार, बुढवा नन्हे के छिनार, फाडा में  रख ह ई टिकुलिया,,,,,,,,।

होली खेले रघुबीरा अवध में, होली खेले रघुबीरा,,,, । रंग बरसे भींगे चुनर वाली रंग बरसे,,,,,। आज न छोडेंगे बस हमजोली, खेलेंगे हम होली,,,,,। 

होली के दिन दिल खिल जाते हैं, अंगो में अंग मिल जाते हैं, ,,, जोगीरा सारा रा रा,, ,। 

बुढ़ापे के दहलीज पर खड़े मित्रों ने खुलकर आनन्द लिया। सारा माहौल झुम उठा। बढ़ती उम़ ने एकबार जवानी की अंगराई ली। उम़ पचपन की, दिल बचपन की। 

इस अवसर पर आए गायक मण्डल ने भी रंगारंग पेशकश की। रंग - गुलाल और फूलों की बरसात ने महौल में अद्भुत रस घोल दिया। लजीज व्यंजन और पकवान के स्वाद का सभी ने काफी लुप्त उठाया ।

बीते हुए लम्हो की कसक साथ तो होगी। सभी सहपाठियों ने अर्से बाद मिलने पर बीते हुए क्षणों पर चर्चा की।

Share To:

Post A Comment: