अवधेश भार्गव पुनः सर्वसम्मति से चुने गए इंडियन वर्किंग जर्नलिस्ट संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
राजन मिश्रा/ अरविंद पाठक 15 मार्च 2024
अयोध्या - आज शुक्रवार को दो दिनों के लिए आयोजित अयोध्या धाम दर्शन सह वर्किंग कमेटी आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय अधिवेशन एवं प्रस्ताव समर्थन को लेकर किए गए आयोजन में सर्वसम्मति से वरिष्ठ पत्रकार अवधेश भार्गव आई एफ डब्ल्यू जे का पुन: राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं। श्री भक्ति आश्रम अयोध्या धाम में सम्पन्न 140 वीं वर्किंग कमेटी एवं आई एफ डब्लू जे के राष्ट्रीय अधिवेशन में सोलह राज्यों के लगभग 200 प्रतिनिधियों ने प्रस्ताव एवं समर्थन किया।जिससे श्री अवधेश भार्गव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। इस मौके पर पहुंचे बिहार राज्य के राजधानी पटना के वरिष्ठ पत्रकार श्री श्याम नाथ श्याम ने कहा कि अपने कार्य प्रणाली और सहजता के लिए मशहूर हैं हमारे भाई अवधेश भार्गव इन्होंने यह भी बताया कि संगठन के लिए तत्पर रहने वालों में से यह है सूत्रों की माने तो आई एफ डब्लू जे का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन मई माह में नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित करने की घोषणा की गई जिसमें देश भर से पत्रकार हिस्सा लेंगे
Post A Comment: