स्वीप आइकाॅन ने चलाया मतदाता जागरूकता 


रिपोर्ट- अनमोल कुमार

पटना के जिला पदाधिकारी -सह- निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर सतत मतदाता स्वीप जागरूकता अभियान के तहत पटना जिले की मतदाता जागरूकता आइकाॅन एवं बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका डाॅ॰ नीतू कुमारी नवगीत ने कुम्हरार क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया और लोगों को आगामी लोक सभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उनके नेतृत्व में मृदंगम स्कूल ऑफ म्यूजिक में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों ने शपथ लिया कि - ‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में चुनाव आइकाॅन डाॅ॰ नीतू कुमारी नवगीत के साथ संस्थान की निदेशक नीलम कर्ण, अन्य फैकल्टी मेम्बर आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: