चकाचक पटना अभियान
जीरो वेस्ट इलेक्शन, स्वच्छ मतदान है जरूरी
रिपोर्ट -अनमोल कुमार
पटना नगर निगम ने आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान जीरो वेस्ट इलेक्शन, स्वच्छ मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। चकाचक पटना अभियान के तहत निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर तथा स्वीप कार्यक्रम की आइकॉन डॉ नीतू कुमारी नवगीत ने पूर्वी गांधी मैदान के बापू सभा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सभी पटना वासियों से मतदान में अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए आह्वान करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान कचरे का उत्पादन जीरो लेवल पर रखना है। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम और चुनाव प्रचार में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करना है। मतदान केंद्रों पर भी ऐसी सामग्रियों को उपयोग में लाना है जिसका पुनःउपयोग हो सके। इस तरह जीरो वेस्ट इलेक्शन का लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कार्यक्रम में नीतू नवगीत ने कई लोकगीत प्रस्तुत करते हुए लोगों को स्वच्छता और मतदान के महत्व को बताया। इस अवसर पर उन्होंने करे चला मतदान, सब बुजुर्ग आ जवान सहित अनेक लोकगीतों की प्रस्तुति दी।
Post A Comment: