भीषण गर्मी के बीच  गया और औरंगाबाद में वोटरों में दिख रहा  उत्साह,  46..42 प़तिशत हुआ मतदान


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

गया - लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में बिहार के चार लोकसभा सीट औरंगाबाद 49.95 प़तिशत गया,,48.54 प़तिशत नवादा  40.02 प़तिशत एवं जमुई  47.09 प़तिशथ  आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हुआ। मतदान का प़तिशत कम रहा। 

इधर भीषण गर्मी के बावजूद गया और औरंगाबाद में मतदाताओं में वोटिंग को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बुथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। लू और ब्यार भी मतदाताओं को रोक पाने में हुई विफल। 

यहां दोपहर 1 बजे तक जहां 33.99% वोटिंग हुआ था वही तीन बजे तक यह बढ़कर 40 प्रतिशत से उपर पहुंच चुका है और अब यह बढकर, 46.42 हो गई है। नक्सली क्षेत्रों में संध्या 4 बजे  ही मतदान संपन्न हो गया। 

गया और औरंगाबाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यलय के अनुसार औरंगाबाद में  3बजे तक  42.2% वोटिंग हुआ है जो अब बढकर, 55.42 तक पहुँच गया है। 

वहीँ जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक कुमार और कान्त शास्त्री ने मतदाताओं से अपील किया है कि ज्यादा से ज्यादा जागरूक होकर मतदान करें।

Share To:

Post A Comment: