राम नवमी एवं दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर का चौथा स्थापना दिवस पर भव्य कलास यात्रा निकाली गई


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

समस्तीपुर नगर निगम के मथुरापुर जुत्मील रोड स्थित दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर के चौथा स्थापना दिवस एवं रामनवमी के अवसर पर 25 कन्याओं के द्वारा बूढी गंडक नदी से जल लेकर दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर पर कलश लाया गया सभी लोगो मे भक्ति भाव प्रेम आस्था और जय श्री राम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सारा शहर!

स्थानीय लोगो एवं जनप्रतिनिधि के सहयोग के साथ साथ प्रशासन के तरफ से पुख्ता इंतजाम किया गया ताकि कलश यात्रा सुचारु शांतिपूर्ण सफल रहा!मौके पर रंजीत कुमार, संतोष कुमार, मनोज, संजीत, राजा प्रवीण और भी गणमान्य लोगो ने कलश यात्रा मे शामिल होकर होने वाले यज्ञ को सफल बनाने लगे हुए है!

उप प्रमुख शिव शंकर महतो के द्वारा ये यज्ञ कलश यात्रा का आयोजन किया गया ये मंदिर उनके पूर्वजों के द्वारा स्थापित किया गया है!

Share To:

Post A Comment: