पत्रकार को धमकी देने वाला गिरफ्तार

बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने पुलिस प्रशासन को दी बधाई

पत्रकार को जान से मारने की धमकी देना तीन युवकों को महंगा पड़ गया, पहुँच गए सलाखों के पीछे



रिपोर्ट -अनमोल कुमार /राजन मिश्रा 

मधेपुरा - बड़ी खबर मधेपुरा से आ रही है जहाँ एक पत्रकार को मोबाईल फोन पर जान से मारने की धमकी देना तीन युवकों को महंगा पड़ गया और तीनों सलाखों के पीछे सलाखों के पीछे पहुँच गए। दरसल मधेपुरा के एक दैनिक अखबार के जिला संवाददाता को उनके मोबाईल पर फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला पत्रकार द्वारा थाने में दर्ज करवाया गया था। मधेपुरा पुलिस द्वारा मामले में तत्परता दिखाते हुए त्वरित कार्यवाही कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी विश्लेषण कर छापेमारी शुरू कर दिया। इसी दौरान गठित टीम ने इस कांड में शामिल पूर्णियाँ जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत सोरकाही निवासी दिनेश मुखिया के पुत्र श्रवण कुमार, मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंतर्गत चकफजुला निवासी शिवनंदन मुखिया के पुत्र सूरज कुमार एवं जनार्दन यादव के पुत्र विक्रम कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल बरामद किया है। छापेमारी टीम में मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार, उदाकिशुनगंज थाना अध्यक्ष विनोद कुमार, पुअनि प्रमोद प्रसाद, टेक्निकल सेल के पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। 

         बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने पत्रकार को धमकी देने वाले को पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए त्वरित कार्यवाही और गिरफ्तारी के लिए बधाई दी है।

Share To:

Post A Comment: