एसडीओ कार्यालय मे सुरक्षा मे तैनात होमगार्ड को अपराधी ने चाकू मारकर किया, हत्या पुलिस मामले के जांच मे जुटी


रिपोर्ट - अनमोल कुमार /गणेश पांडे 

गया - लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न होते ही खूनी खेल शुरू हो गया है। अपराधियों की हिम्मत इतनी बढ़ गई की है कि गया शहर के घनी आबादी वाले इलाके एसडीओ कोर्ट परिसर में घुसकर दिनदहाड़े सुजीत कुमार नामक होमगार्ड के जवान की बेरहमी से चाकू मार कर हत्या कर दी गई। इस घटना की खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही आरक्षी उपाधीक्षक पीएन साहू  , एसपी और एसडीओ सहित कई पुलिस पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस घटना ने शांतिपूर्ण हुए मतदान पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है। आखिर किस वजह से विष्णुपद  क्षेत्र के रहने वाले सुजीत कुमार की हत्या चाकू से गोद कर क्यों कर दी गई। गृह रक्षक सुजीत कुमार के बड़े भाई अजीत कुमार ने बताया कि बेलागंज में इलेक्शन ड्यूटी से बीती रात लौटे थे। कम से कम चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद एक दिन की छुट्टी प्रशासन को देनी चाहिए थी। सन 1989 में गृह रक्षक वाहिनी में के पद पर विभिन्न गया शहर के इलाकों में ड्यूटी की थी। मृतक के बड़े भाई अजीत कुमार ने बताया कि सुजीत कुमार की तीन बेटियां है। अब उनके सर से पिता का साया उठ चुका है। ऐसे में सरकार और प्रशासन को अनुकंपा के आधार पर नौकरी और कंपल्सेशन देनी चाहिए। आरक्षी उपाधीक्षक पीएन साहू ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर फुटेज खगली जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या करने वाले अपराधी को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा।

Share To:

Post A Comment: