तेज रफ्तार वाहन ने दो मासूम सगी बहनों को कुचला, दोनों बहनों की घटनास्थल पर ही मौत


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

बेगूसराय ।  यहाँ से बड़ी खबर आ रही है दो मासूम सगी बहन को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है दरअसल बेगूसराय में बेलगाम तेज रफ्तारअज्ञात वाहन के कुचलने से दो मासूम सगी बहनों की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने एनएच 31 को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। घटना के लाखो थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा चौक की है । घटना के संबंध में बताया जाता है कि विश्वकर्मा चौक निवासी मनीष कुमार की पुत्री 10 वर्षीय रूचि कुमारी और 8 वर्षीय आरोही कुमारी आज सुबह घर के पास ही एनएच 31 पर टहलने के लिए निकली थी और एनएच 31 पार कर रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने दोनों को बीच एनएच पर कुचल दिया जिससे दोनों बहनों की एक साथ घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम में पसर गया है और परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ो की संख्या में लोग एनएच 31 पर पहुंच गए और जामकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही लाखों थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर मामले को शांत कराया । जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया।

Share To:

Post A Comment: