उज्जवल फिजियोथिरेपिस्ट अपने कुशल दक्षता से हजारो लोगो के जीवन में जान फूकने का कार्य किया
रिपोर्ट- अनमोल कुमार / दीपक चौबे
गया - गया रेड क्रॉस सोसाइटी के युवा फिजियोथेरेपिस्ट, उज्ज्वल ने अपने लग्न, मेहनत, ईमानदारी और कुशल दक्षता से हजारों लाइलाज और जीवन से निराश रोगियों के जीवन में उजाला लाने का कार्य किया है।
इन्होंने अपने योग्यता और कुशलता का परिचय देते हुए स्पाइनल समस्या, साइटीका, पैरालाइस ( लकवा ) , जोड़ का दर्द, कमर, पैर, हाथ आदि दर्द से पीड़ित और परेशान लोगों की तम्यता से सेवा कर इनमें नयी जिन्दगी जीने की चाहत पैदा की है।
लेजर थेरेपी उपकरण, व्यायाम चिकित्सा उपकरण, अल्ट़ासाउंड थेरेपी उपकरण, विद्युत मांसपेशी उत्तेजना ( ईएमएस), , इंटरफेरेशियल थेरेपी उपकरण (आईएफटी), लान्ग वेव डायथर्मी (एल डबल्यू डी) उपकरण और स्वहस्तकला के माध्यम से हजारों लोगों के रोग समस्या का निराकरण उज्जवल कुमार के द्वारा किया गया है जो अविस्मरणीय है।
Post A Comment: