तीन दिवसीय बागवानी, मिट्टी जांच और सब्जी उत्पादन प्रशिक्षण शुभारम्भ



रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा 

देवघर - कृषि प्राद्यौगिकी प्रबन्धन अभिकरण ( आत्मा  ) के तत्वावधान में आत्मा समेति सहाय अनुदान - 24-25 के अंतर्गत बागवानी, मिट

मिट्टी जांच, सब्जी उत्पादन का तीन दिवसीय प्रशिक्षण एपीपी एग़ीगेट द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला आत्मा के एटीएम परियोजना रामाधार सिंह ने कहा कि, हमे कीथ खेती आज किसानों की जरुरत है। झारखंड को विकसित राज्य बनाने के लिए उन्नत आय के लिए मिट्टी जांच के बाद ही उपयुक्त समय पर उपयुक्त फसले उपजाया जा सकता है। उन्होंने बागवानी के साथ साथ सब्जी उत्पादन के विभिन्न प्रकार के तरीको की जानकारी भी दी। 

इस कार्यक्रम में योग्य, कुशल एवं प्रशिक्षित प्रशिक्षको द्वारा देवीपुर प्रखण्ड के, 25 गांवों में 50-50 किसान समूहों को बागवानी के अन्तर्गत आम, अमरूद, केला, लीची, मशरूम डेर्गन फ़ूट के उत्पादन की विस्तार से जानकारी दी गई। 

प्रशिक्षण के दौरान बैगन, टमाटर, राम तोर ई, गोभी आदि क ई सब्जी के उन्नत उपजो की जानकारी दी गई। 

समूह चर्चा और प्रायोगिक विधियों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। 

प्रशिक्षण में एपीपी एग़ीगेट के निदेशक, प्रभाकर कुमार, राज्य प्रमुख अनमोल कुमार‌ मास्टर प्रशिक्षक राकेश दूबे, ज्वाला कुमार, पूनम संगा , दमयन्ती , गजाला परवीन, समेत दर्जनो प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया

Share To:

Post A Comment: