अखण्ड भारत सेवा सम्मान कार्यक्रम आयोजित
रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा
बिहार राज्य के मधुबनी जिले के झंझारपुर स्थित देवराज पैलेस के सभागार में सामाजिक कार्य करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अखंड भारत सेवा सम्मान में समस्तीपुर जिले के चार सामाजिक कार्यकर्ता को संस्था के सचिव आचार्य ललित शास्त्री सूर्यवंशी के द्वारा समन्नित किया गया ।।समन्नित होने वाले में एनजीओ संघ बिहार सह प्रगति आदर्श सेवा केंद्र दुधपुरा समस्तीपुर के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू , आम जन सहायक समिति से रविन्द्र कुमार , सनातन रक्तदान समूह से दीपक सिंह चौहान ,बी एस क्लबके राजेश कुमार सुमन को माला मिथिला पाग एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।बताते चले की ये सभी सामाजिक कार्यकर्त्ता ने दूसरो की जिंदगी बचाने के लिए कई बार रक्तदान किया है एवम अन्य तरह के सामाजिक गतिविधि जैसे पर्यावरण संरक्षण राष्ट्रीय एकता अखंडता के लिए शिविर का आयोजन गरीबों के बीच भोजन वितरण जैसे कई कार्य को राष्ट्रीय स्तर पर अंजाम दिया है । मौके पर स्मिता वर्षा झा ।महाराष्ट्र की सरिता डकरे, अतुल कुमार सीतामढ़ी आदि कई राज्यों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे| चारों सामाजिक कार्यकर्ताओं के राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित होने पर समस्तीपुर जिला के सामाजिक संगठन के पदाधिकारी बुद्धिजीवी एवं आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है|
Post A Comment: