शोभा यात्रा की सफलता के बाद हनुमान जयंती की तैयारी


रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

पटना - शोभा यात्रा की शानदार सफलता के बाद कुम्हरार स्थित ट्रांसपोर्ट नगर के ओंकारनाथ मंदिर में 23 अप्रैल को भव्य तरीके से हनुमान जयंती मनाया जाएगा ।इस जयंती समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं भाजपा के विधायक सांसद भी भाग लेंगे।

     ओंकार नाथ मंदिर के प्रमुख संजीव सिंह ने यह जानकारी दी। संजीव ने बताया कि रामनवमी पर इस मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाला गया जो कुम्हरार  से चलकर लगभग 6 किलोमीटर की दूरी तय कर पटना जंक्शन के हनुमान मंदिर तक गया ।स्थानीय डाक बंगला चौराहे पर राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस शोभायात्रा का स्वयं स्वागत किया।

       संजीव ने बताया कि इसी प्रकार 23 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य हनुमंत जयंती का आयोजन किया गया है ।इस दिन ओंकारनाथ मंदिर में हनुमान जी का विशेष पूजन अर्चन किया जाएगा। इस जयंती समारोह में राज्य सरकार के कई मंत्री एवं भाजपा के विधायक भी भाग लेंगे।

    जयंती समारोह की सफलता के लिए ओंकारनाथ मंदिर कमेटी और स्थानीय नागरिकों के संयुक्त बैठक भी हुई। उसे दिन भंडारे का भी आयोजन किया गया है।

Share To:

Post A Comment: