रिपोर्ट - अनमोल कुमार / अरविंद पाठक
पटना जिला मतदाता जागरूकता अभियान की आइकाॅन डाॅ. नीतू कुमारी नवगीत ने मखनियाँ कुआँ इलाके में युवाओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया। नीतू नवगीत ने युवाओं को मतदान संबंधी संकल्प दिलाया। युवाओं ने एक स्वर में कहा कि हम लोकतंत्र का महात्योहार मनायेंगे। वोट देने जरूर जायेंगे। उपस्थित युवाओं ने शपथ लिया कि - ‘‘हम, भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।’’
युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए नीतू नवगीत ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ा लोकतंत्र है। मतदाता ही लोकतंत्र में भाग्य विधाता होते हैं। आगामी लोक सभा चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं। पटना साहिब तथा पाटलिपुत्र निर्वाचन क्षेत्र में मतदान एक जून 2024 को होगा, जिसमें सभी को अवश्य ही भाग लेना है। उन्होंने कहा कि पहली बार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने वाले युवा उत्साह के साथ मतदान करें क्योंकि वोटिंग जैसा कुछ नहीं है। वोटिंग अपने आप में महान काम है। हमें अपने देश को मजबूत बनाने के लिए मतदान करना है। हर वोट महत्वपूर्ण होता है। लोकतंत्र में वोट ही ताकत है, वोट ही हिम्मत है। मखनिया कुआं क्षेत्र में आयोजित जागरूकता अभियान में विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों और एमके मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, विशाल कुमार राहुल कुमार आदि ने भी हिस्सा लिया।
Post A Comment: