फोक फेस्ट फैसिलिटेशन कार्यक्रम
लोक कलाकारों को किया गया सम्मानित
रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा
पटना - सांस्कृतिक संस्था द आर्ट थेरेपी द्वारा पूर्वी गांधी मैदान के बापू सांस्कृतिक कक्ष में लोक फेस्ट फैसिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संयोजन युवा संस्कृति कर्मी निहारिका कृष्णा अखौरी ने किया ।. कार्यक्रम में वरिष्ठ लोक गायिका डॉक्टर नीतू कुमारी नवगीत, चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान की प्रोफेसर जूली बनर्जी, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ बृंदा सिंह, सेल टैक्स कमिश्नर समीर परिमल आदि मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । बिहार की लोक- कला व लोक कलाकारों को प्रोत्साहित और सम्मानित करने के लिए फोक फेस्ट फेलिसिटेशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में लौंडा नाच के लिए कुमार उदय सिंह तथा मुखौटा और अन्य लोक नृत्य के लिए माधव सिंह राठौर को सम्मानित किया गया। साथ ही शहर के अन्य लोक कलाकारों हरी-कृष्णा सिंह, अनिशा कुमारी, वर्षा, शशांक व अन्य दूसरे कलाकारों को भी सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत, राज्य कर उप आयुक्त समीर परिमल, जुली बनर्जी, बिंदा सिंह, नम्रता आनंद आदि मौजूद थे।
इस आयोजन की संयोजिका निहारिका ने कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार की लुप्त होती हुई लोक गीत, संगीत परंपरा को बचाना है। कई युवा कलाकारों ने बिहार के विभिन्न पारंपरिक लोक नृत्य जैसे झिझिया, लौंडा नाच, कठपुतली नृत्य, झूला नृत्य आदि की शानदार प्रस्तुति दी और लोगों का मन मोह लिया।
Post A Comment: