ईद के मद्देनजर प्रशासनिक आदेश जारी
हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे, 8 अप्रैल 2024
बक्सर - ईद के अवसर पर साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखने एवं विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर सोमवार को जिला दण्डाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ जिला निबंधन परामर्श केन्द्र में संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। डीएम ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को निर्देश दिया गया कि अपने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर 10 अप्रैल को सुबह 06 बजे से 11 अप्रैल तक अथवा स्थिति सामान्य होने तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने रहेंगे तथा सभी प्रकार की निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमराँव अपने कार्य क्षेत्र में भ्रमण कर विधि व्यवस्था के संबंध में आश्वस्त हो लेंगे।
Post A Comment: