अपराधी छवि के उम्मीदवारों को उखाड़ फेंके - शिशुपाल
रिपोर्ट -अनमोल कुमार / राजन मिश्रा
पटना - प्रेम यूथ फाउंडेशन की ओर से सघन मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। फाउंडेशन के संयोजक पत्रकार शिशुपाल ने मतदाताओं से अपील किया है कि अपना मत स्वच्छ छवि के उम्मीदवार को ही दे । अपराधी छवि एवं भरस्टाचार में लिप्त उम्मीदवार का बहिष्कार करें। आप अपना मत उसे दे जिसे आप जानते एवं पहचानते हो,जो आपके सुख दुख में हाथ बटाता हो , जो सभी जाति और धर्म का सम्मान करता हो, जो अपराध एवं भरस्टाचार में लिप्त न हो, जो कमीशन खोर न हो, जो सरकारी कार्यो को ईमानदारी से कराने की क्षमता रखता हो,जो नशा सेवन नही करता हो, जो राष्ट्रहित को सर्वोपरि समझता हो । आप अपना मत बिना किसी भय, दवाव,लालच के करे । लोकतंत्र के इस महापर्व में आपका वोट ही आपकी ताकत है । जब हम करेगे शतप्रतिशत मतदान तब बनेगा भारत देश महान । उन्होंने लोगो से आह्वान किया कि वोट से चोट करे । वही राजदीप ने मतदाताओं से आह्वान किया कि शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगो को जागरूक करें । पहले मतदान करें फिर खान पान करे । लाखो कुर्बानी देकर हमे मिला है वोट का अधिकार इसका प्रयोग हर देश भक्त को करना ही चाहिए । वही धर्मरक्षक राजेश गिरी जी महाराज ने कहा कि जीवन मे हमेशा सर्वोत्तम को ही चुने उसे चुने जो सबका सुने ।अभियान में विकाश कुमार, हिमांशु शर्मा , सुजीत कुमार समेत दर्जनों फाउंडेशन के स्वयंसेवक मौजूद रहे ।
Post A Comment: