कैदी की ईलाज के दौरान मौत के बाद मधेपुरा में बवाल



परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, प्रशासन ने संभाला मोर्चा

रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

मधेपुरा में एक कैदी की ईलाज के दौरान हुई मौत के बाद मधेपुरा में भयंकर बवाल मचा वहीं परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर खूब हंगामा किया। हालांकि मौके पर पहुँचे जिला प्रशासन के आलाधिकारियों ने मोर्चा संभाला और जाम तुड़वाया गया। मृतक के परिजनों के अनुसार मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 5 निवासी मोहंती मुखिया को मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने 23 अप्रैल की रात को उनके घर के पास से गिरफ्तार किया। इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गयी।  24 अप्रैल को उसे व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। इसी दौरान मृतक द्वारा उसकी पत्नी को पुलिस द्वारा मारपीट करने की बात बताई गई। जिसके बाद मोहंती मुखिया का ईलाज जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में होने की जानकारी परिजनों को मिली। परिजन उनसे मिलने वहाँ पहुँचे तो उन्हें नहीं मिलने दिया गया। परिजनों का आरोप है कि ईलाज के दौरान मृतक को रस्सी से बांध कर रखा गया था। वहीं आज मोहंती मुखिया की मौत की सूचना परिजनों को मिली। परिजन जब मेडिकल कॉलेज पहुँचे तो उन्हें वहाँ उन्हें रोक दिया गया। लगभग चार घंटे इंतजार करने के बाद परिजनों का गुस्सा फुट पड़ा और मेडिकल कॉलेज गेट के पास सड़क जाम कर परिजनों ने जमकर नारेबाजी की। जिसके बाद आक्रोशित परिजन मधेपुरा के कॉलेज चौक पहुँच टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। परिजनों का आरोप था कि पुलिस की बरबर्तापूर्ण पिटाई की वजह से ही मोहंती मुखिया की मौत हुई है। सड़क जाम की सूचना पर वहाँ पहुँचे सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदु कुमार ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित परिजन उनकी एक बात न मानी। वहीं जाम स्थल पर पहुँचे एएसपी प्रवेंद्र भारती और एसडीएम संतोष कुमार द्वारा दोषियों पर कार्यवाही और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिलने के आश्वासन के बाद सड़क जाम को खुलवाया गया। एएसपी प्रवेंद्र भारती और एसडीएम संतोष कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए उचित मुआवजा दिया जायेगा। इधर शव का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौप दिया गया है।

Share To:

Post A Comment: