मुजफ्फरपुर में बलसाड़ एक्सप्रेस में आग बुझाने के क्रम में सिलेंडर फटने से आरपीएफ जवान की मौत
ट्रेन के एस - 8 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट से लगी थी,आग
आग बुझाने के दौरान अग्निसमन यंत्र हुआ ब्लास्ट
मौके अफरा - तफरी का रहा माहौल
मुजफ्फरपुर ( बिहार) - मुजफ्फरपुर जंक्शन पर वलसाड एक्सप्रेस में आग बुझाने के दौरान छोटा फायर सिलेंडर (फायर एक्सटिंग्विशर) फट गया। इसमें आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार की मौत हो गई। वह आरा नगर क्षेत्र के रहने वाले थे। आग ट्रेन के S- 8 बोगी के शौचालय में शॉर्ट सर्किट से लगी थी।मृतक जवान दो साल से मुजफ्फरपुर आरपीएफ पोस्ट में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे।
बताया गया कि सोमवार की सुबह ट्रेन पहुंची। एस-8 बोगी के शौचालय में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना पर मौके पर विनोद पहुंचे। एक सिलेंडर खत्म होने बाद जैसे ही दूसरे फायर एक्सटिंग्विशर का लाॅक खोला, ब्लास्ट कर गया। इसमें कांस्टेबल की मौत हो गई।मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बन गई।सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी,आरएफपी और जीआरपी के अधिकारी पहुंचकर छानबीन किया। आनन फानन में बिनोद को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
Post A Comment: