महंत जन्मेशरण बने धर्माचार्य संपर्क प्रमुख और पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद बने बिहार के सनातन धर्म मीडिया प्रमुख



रिपोर्ट - अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 


 अखिल भारतीय सनातन जागरण मंच के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक श्री शिव कुमार सिंह ने अयोध्या के महंत रसिक पीठाधीश्वर श्री जन्मेजय शरण जी को मंच का राष्ट्रीय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख बनाया है। महंत श्री शरण दोबारा इस पद पर मनोनीत किए गए हैं।

           देश के प्रख्यात वरीय पत्रकार और पीठाधीश्वर स्वामी श्यामानंद महाराज को सनातन धर्म जागरण मंच का बिहार प्रदेश मीडिया प्रमुख बनाया गया है ।मंच के अंतरराष्ट्रीय संयोजक शिवकुमार सिंह ने श्यामानंद जी को मंच को मीडिया से जोड़कर सशक्त एवं सक्रिय बनाने तथा सनातन धर्म के प्रति सजग और सतर्क रहने के लिए यह जिम्मेदारी दी है। गौरतलब है कि श्यामानंद जी श्री महाकाल भैरव अखाड़ा संघ के राष्ट्रीय सचिव भी हैं और बिहार के बेगूसराय स्थित सर्वमंगला सिद्धाश्रम सिद्ध पीठ के संस्थापक और संचालक परमहंस स्वामी चिदात्मन महाराज के शिष्य भी है। सिमरिया धाम में ही अयोध्या के राम पौड़ी के तर्ज पर जानकी पौड़ी का निर्माण कार्य प्रगति पर है ।इसके साथ ही श्री श्यामानंद जी राष्ट्रीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी है ।वे 1974 के जयप्रकाश आंदोलन के जे पी सेनानी हैं और जे पी सम्मान पेंशन धारक के हैं। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्हें वर्ष 2010 में राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक भी प्राप्त हुआ है

Share To:

Post A Comment: