विश्वविद्यालयों से भ्रष्टाचार कुलपति को हटाने की राज्यपाल से मांग
रिपोर्ट - अनमोल कुमार/दीपक चौबेपटना - छात्र राजद के प्रदेश सचिव गोविंद यादव और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज कुमार झा के द्वारा छात्र छात्राओं के शिकायत पे राजभवन बिहार में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के भ्रष्टाचारी कुलपति और उनके द्वारा नियुक्त किए गए अयोग्य प्रभारी प्राचार्य डॉ जगननाथ प्रसाद ,डॉ सीता सिन्हा ,
डॉ मधु प्रभा और तमाम भ्रष्ट और छात्र छात्राओं से अवैध वसूली करने वाले प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ राजभवन में शिकायत किया गया है और यह ऐसे प्रभारी प्राचार्य है जो यूजीसी के नियम के विरुद्ध प्रभारी प्राचार्य बनाए गए है इन सब के खिलाफ पहले भी भ्रष्टाचार का शिकायत किया गया है इनलोग को पदमुक्त करने के जगह इनको कॉलेज को लूटने के लिए नियम के विरुद्ध प्रभारी प्राचार्य बनाया गया है हम सभी का राजभवन से यही मांग है की भ्रष्ट कुलपति और तमाम प्रभारी प्राचार्य को पदमुक्त करे और पूरे युनिवर्सिटी में एक करोड़ से ऊपर हुए अवैध वसूली को छात्र छात्राओं को वापस करवाया जाए और इनसभी पर जांच बैठाया जाए और इन सभी पर कठोर करवाई हो अगर इनसाभी पे करवाई नहीं होती है तो तमाम छात्र छात्राएं भूख हड़ताल पे बैठेंगे ।
Post A Comment: