बक्सर जिला निर्वाचन संबंधी खबरें
बक्सर - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में लोकसभा आम निर्वाचन हेतु निर्वाचन से संबंधित अद्यतन जानकारी देने हेतु समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में प्रेस ब्रीफिंग की गई। इस दौरान डीएम ने कहा की बक्सर लोक सभा क्षेत्र हेतु अधिसूचना 07 मई से आरम्भ हो गयी है। वही नामांकन की अंतिम तिथि 14 मई एवं नाम निर्देशन पत्रों के समीक्षा 15 मई को निर्धारित की गई है। बक्सर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कुल पुरुष मतदाता की संख्या 1001505, कुल महिला मतदाता की संख्या 913756, थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या 17 है।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों, उनके प्रमुख पदधारक एवं संपर्क सूत्र की विवरणी एवं निर्वाचन कार्य से संबंधित पदाधिकारियों, उनके संपर्क सूत्र की विवरणी मीडिया ब्रीफिंग में उपलब्ध कराई गई। विधानसभा वार कुल 188 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। विधि व्यवस्था संधारण हेतु 14 उडनदस्ता दल का गठन किया गया है। स्टैटिक निगरानी टीम का गठन कर दिया गया है एवं कुल 17 चेक पोस्ट बनाए गए है, जिसमें 51 दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति 24×7 के अनुसार की गई है। लोक सभा निर्वाचन 2024 के अवधि में विधि व्यवस्था संधारण एवं अवैद्य पदार्थों यथा-मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध आग्नेयास्त्र, जाली भारतीय नोट, अनाधिकृत राशि एवं बहुमूल्य धातुओं के परिचालन पर रोक एवं प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु बक्सर जिला के अंर्तराज्जीय सीमा पर मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट को क्रियाशील किया गया है। वीर कुँवर सिंह सेतू बक्सर एवं यादव मोड़ चौसा पर चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है।
लोक सभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत द.प्र.सं. की धारा 107 के तहत कुल 8281 व्यक्तियों के विरूद्ध नोटिस निर्गत किया गया है। साथ ही कुल 4611 व्यक्तियों से औसतन 01 से 2 लाख तक बंध पत्र प्राप्त किया गया है। 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता से 25 अप्रैल तक कुल 35586.149 लीटर अवैध शराब की जब्त की गयी है। साथ ही 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने से 6 मई तक कुल 19 एफआईआर दर्ज की गयी है। बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम 2024 के तहत प्राप्त प्रस्ताव में सुनवाई के उपरांत कुल 24 असामाजिक तत्वों के विरूद्ध धारा 3 के तहत कार्रवाई की गई है, एवं संबंधित व्यक्तियों को विभिन्न थानों पर 6 जून तक प्रतिदिन पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 4 बजे तक उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आदेश पारित किया गया है। अभ्यर्थियों के नामांकन प्रारंभ होने की तिथि से ही पेड न्यूज निगरानी कार्य आरंभ हो जाएगा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में छपने या दिखाये जाने वाले अभ्यर्थी से संबंधित विज्ञापनों की जांच जिला स्तरीय MCMC कमिटी द्वारा निर्धारित दर के अनुरूप उसकी गणना कर दैनिक प्रतिवेदन प्रत्येक दिन अभ्यर्थी व्यय एवं लेखा कोषांग को भेजा जाना है।
ब्रीफिंग में पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता कुमारी अनुपम सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सौरव आलोक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
चुनाव नामांकन रफ्तार में
बक्सर - अंतिम चरण आगामी एक जून को सातवें चरण में होने वाले बक्सर संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला मंगलवार पहले दिन से जारी है। जहा पहले दिन कुल तीन निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया। वही दूसरे दिन बुधवार को भी एक निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा नामांकन का पर्चा भरा गया। इस तरह विगत दो दिनों में कुल चार प्रत्याशियों द्वारा नामांकन का पर्चा भर गया है।
जनसूचना से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर संसदीय क्षेत्र से बुधवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार सुधाकर मिश्रा द्वारा जिला निवार्चन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा जमा किया गया। इस तरह अब तक कील चार प्रत्याशियों द्वारा इस बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की गई है। बता दे कि इस लोकसभा चुनाव के लिए कुल 14 अभ्यर्थियों द्वारा नाजिर रसीद सह नामांकन पर्चा की खरीद की गई है।
चुनावी अधिसूचना जारी प्रशासन रहेगी मुस्तैद
बक्सर - लोकसभा चुनावी अधिसूचना जारी होने के साथ लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न हो, किसी प्रकार का कोई व्यवधान न पड़े। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना है। बक्सर संसदीय क्षेत्र का चुनाव अंतिम चरण आगामी एक जून को होना है। इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। सीमा पर विशेष चेक पोस्ट बनाया गया है। जहा दंडाधिकारी व पुलिस बल की गई है।
इस चेक पोस्ट से हर आने जाने वालो पर पैनी नजर रखी जायेगी। बात दे कि चुनाव के मद्दे नजर शांतिपूर्ण चुनाव व शांति व्यवस्था के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश पर चौसा यादव मोड़ से यूपी के गाजीपुर जाने वाले मार्ग स्थित कर्मनाशा पुल व रामपुर से यूपी के देवल जाने वाले देवल पुल पर विशेष चेक पोस्ट बनाया गया है। जहा फ़्लाइंग स्क्वायड व स्टेटिक्स सर्विलांस टीम का गठन कर चेकपोस्ट पर लगाया गया है। प्रतिनियुक्त टीम के दंडाधिकारी व पुलिस बल 24 घण्टे चेक पोस्ट पर तैनात रहेंगे और आने जाने वाहनों व व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखेंगे। फ्लाईग स्क्वायड टीम आचार सहिता उल्लंघन, मादक पदार्थ, आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद, रिश्वत देने हेतु भारी मात्रा में नगदी राशि की जांच करेंगे, वही अपराधिक गतिविधियों पर भी विशेष नजर रहेगी। वही स्टेटिक सर्विलांस टीम इन पर कार्रवाई करेंगी। उन्होंने बताया की इससे जहा शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होगा। वही लोग निर्भीक हो मतदान करेंगे। सीमा चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों ने बताया कि चेकपोस्ट का निर्माण कर दिया गया। टेंट गाड़ दिए गए है। मगर बैठने के लिए कोई व्यवस्था नही है न भीषण गर्मी पीने को पानी की व्यवस्था, ऐसे में थोड़ी परेशानी हो रही है।
Post A Comment: