रक्त दान कर मानवता का मिसाल पेश किया पवन  एवं गुड्डू


रिपोर्ट - अनमोल कुमार / दीपक चौबे 

पटना -  पवन कुमार सौरभ एवं गुड्डू कुमार सिंह  के द्वारा महावीर कैंसर संस्थान, पटना में कैंसर से पीड़ित महिला को अपना  रक्त देकर सहायता प्रदान किया. जैसा कि पवन कुमार सौरभ नें बताया कि वह हमेशा से ही लोगों को सहयोग करते हुए आ रहें समाजसेवा के क्षेत्र में जरूरत पड़ने पर स्वयं रक्तदान करते हैं एवं अभी तक  सेकड़ो से अधिक लोगों को रक्त मुहैया करवाकर जान बचाने का कार्य किया है.

पवन रक्तदान के अलावा, वृक्षारोपण गंगा की साफ-सफाई ,एचआईवी जागरूकता,  महिला शक्तिकरण, 

जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में सक्रिय रूप से भूमिका पिछले 14 सालों से निभाते आ रहे हैं.

पवन को विभिन्न समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय रहते के कारण राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं! 

वहीं गुड्डू कुमार सिंह ने बताया कि जब भी किसी भी जरूरत मंद का रक्त मुहैया करवाने हेतु मुझे खबर मिलती है में तुरंत रक्त दान करने के लिए तैयार हो जाते हैं यह आठवीं बार रक्त किए हैं साथ ही युवा पीढ़ी को हमेशा रक्त दान के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

Share To:

Post A Comment: