उद्यमी से एक्सपोर्टर तक : बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना एवं बिहार पोस्टल सर्कल द्वारा अंतरराष्ट्रीय निर्यात अवसरों पर ज्ञानवर्धक कार्यशाला
रिपोर्ट - अनमोल कुमार / राजन मिश्रा,08 मई 2024
पटना - आज बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के बापू कक्ष परिसर में बिहार खादी,हैंडलूम,हस्तकरघा के डाक विभाग,भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय निर्यात के सम्भावनाओं पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के मेजबान श्री दिलीप कुमार, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग, श्री प्रदीप कुमार, सहायक लेखा पदाधिकारी, और श्री रमेश कुमार, प्रबंधक, खादी मॉल,पटना थें।
बैठक के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार, मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार परिमंडल, पटना, ने उपस्थित लोगों, निर्यातकों, और उद्यमियों को बिहार डाक परिमंडल द्वारा पेश किए जाने वाले विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी दी एवं विशिष्ट अतिथि पद्मश्री किसान चाची (श्रीमती राज कुमारी देवी ) ने अपने जीवन के संघर्षों और अपनी उपलब्धियों से कार्यशाला में मौजूद सहभागियों को प्रेरित किया।
श्री अनिल कुमार ने बिहार डाक परिमंडल द्वारा प्रदान की जाने वाली डाक घर निर्यात केंद्र (DNK) सेवा के महत्व पर विशेष जोर दिया, जिसके माध्यम से कोई भी निर्यातक अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में भेज सकता है एवं जिसकी मदद से निर्यातक अपने द्वारा बनाये गए वस्तुयों/ सामान को विदेशों तक आसानी से एक छत के नीचे से पंहुचा सकते हैं I श्री कुमार ने आगे बताया के अब निर्यातक बनना कितना आसान हो गया है I किसी भी व्यक्ति को अगर अपना किसी भी तरह का सामान या वस्तु अगर विदेश भेजना/निर्यात करना है तो वो सीधा डाक घर आए और यहाँ खुद को डाक घर निर्यात केंद्र (DNK) सेवा के तहत पंजीयन करवाए और उसके बाद उनके सामान/ वस्तु को उनके घर से लेकर के विदेश तक पहुचाने का काम डाक घर करेगा I
वहीं अंतरराष्ट्रीय निर्यात के सम्भावनाओं पर जोर डालते हुए बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पटना के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य बिहार के उद्यमियों के उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाज़ार तक पहुँचाना है जिससे बिहार के ग्रामीण उद्यमियों की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनें, और उद्यमी से एक्सपोर्टर बनें। उन्होंने आगे वोकल फ़ोर लोकल से लोकल टू ग्लोबल होने के सम्भावनाओं के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर श्री पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएं (मुख्यालय), बिहार परिमंडल, पटना, श्री राजदेव प्रसाद, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, पटना मंडल, पटना, श्री मनीष कुमार, वरिष्ठ रेल डाक अधीक्षक, आर.एम.एस., ‘पी.टी.’ मंडल, पटना, श्री नवीन कुमार, सहायक निदेशक (बी.डी.), पटना,अन्य डाकघर के अधिकारी, सेंट जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, पटना के छात्र, बिहार खादी अंतर्गत संस्था एवं संस्था के प्रतिनिधि, बिहार खादी बोर्ड के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थें।
बैठक में बिहार डाक परिमंडल एवं बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड,पटना के प्रति लोगों की उत्साहजनक प्रतिक्रिया देखी गई।
Post A Comment: