बक्सर में धूम मचा रहा है जेमिनी सर्कस



सर्कस संचालकों द्वारा दर्शकों को सर्कस देखने के टिकट में दी गई है छूट कोई भी कूपन दिखाकर ले सकता है छूट

बक्सर के स्टेशन रोड पर स्थित बुनियादी विद्यालय के पीछे चलता है प्रतिदिन सर्कस शो  

राजन मिश्रा 5 मई 2024

बक्सर- बक्सर शहर में इन दिनों  जेमिनी सर्कस का शो चलाया जा रहा है जिसको देखने के लिए सुदूर इलाकों से भ लोग लगातार पहुंच रहे हैं जिसका मुख्य कारण विगत 20 - 22वर्षों से सर्कस का नहीं आना है सच तो यह है कि इतने लंबे समय के बाद सर्कस का शहर में आना लोगों के लिए नया ही है कई बच्चे तो सर्कस का नाम ही नहीं जानते हैं सर्कस में क्या होता है इससे भी वाकिफ नहीं है ऐसे में सर्कस का शहर में आना बड़ी मायने रखता है विलुप्त हो रहे प्रचलन को अभी तक जीवित रखना और लोगोंके बीच ले आना बहुत सराहनीय है

हालांकि सरकारी आदेशों के तहत जानवरों पर रोक लग जानेके कारण सर्कस के संचालक अपने कारनामों से ही लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं वहीं छटे-मोटे घरेलू जानवरों के करतब भी सर्कस में दिखाई जा रहे हैं जिसको लेकर लोगों में उत्सुकता है वही सर्कस संचालक भी लोगों को सर्कस दिखाने का पूरा मन बना चुके हैं लोगों के लिए इन्होंने विशेष छूट दे रखा है जो सबके लिए लागू है 

प्रबंधक के मुताबिक 19 मई तक ग्रेट जैमिनी सर्कस बक्सर में है।  कूपन आपको इस खबर के साथ दिख रहा होगा। इसे आप मोबाइल पर सेव कर सकते हैं। जिसे दिखाने पर ढाई और डेढ़ सौ टिकट सिर्फ 100 रुपये में मिलेगा। 80 वाला टिकट 60 रुपये में मिलेगा। सर्कस देखने आने वाले सभी लोग इस छूट का लाभ का लाभ उठा सकते हैं। और अपने बच्चों को सर्कस दिखाकर अपने पुराने मनोरंजन के साधनों से अवगत करा सकते हैं

Share To:

Post A Comment: