बिहार में पहली बार नगर परिषद्, सम्पतचक को पी एम सी एच ने लिया गोद - अमित कुमार, मुख्य पार्षद
समारोह का उद्घाटन किया पी एम सी एच की प्राचार्य, विद्यापति चौधरी
रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा
पटना - राजधानी के समीप नगर परिषद् संपतचक को पी एम सी एच ने गोद लिया। इस अवसर पर आयोजित उद्धाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्य पार्षद अमित कुमार ने किया।
उद्धाटन समारोह को संबोधित करते हुए पी एम सी एच के प्राचार्य विद्यापति चौधरी ने कहा पी एम सी एच ने नगर परिषद् को पांच के लिए गोद लिया है। यहाँ पी एम सी एच के 120 चिकित्सको द्वारा नगर परिषद्, सम्पतचक के 100 परिजनों को 5 बर्षो के लिए स्थायी नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराया जाएगा।
इन परिजनों को सभी तरह की समस्या, स्वास्थ्य चिकित्सा, स्वास्थ्य परीक्षण, जीवन रक्षक दवाई नि:शुल्क रूप से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस अवसर पर पी एम सी एच के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मी द्वारा निशुल्क शिविर भी लगाया गया।
इस अवसर पर मुख्य पार्षद अमित कुमार के अलावे नगर परिषद् के वार्ड आयुक्त एवं सामाजिक कार्यकर्ता, डोमन पासवान, अमन कुमार, चन्दन कुमार, दिलीप कुमार, मानती देवी, ललिता देवी, राजा जनक यादव, शंकर ठाकुर, राधे यादव, संबोधित सर्विसेज प्रा लि के जय कुमार सोनी भी उपस्थित थे।
मुख्य पार्षद अमित कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम से काफ़ी लोग लाभान्वित होगे। कार्यपालक पदाधिकारी डा, अनुपा कुमारी ने स्वास्थ्य के साथ साथ स्वच्छता का संदेश देते हुए पौधा वितरण किया और पी एम सी एच के प्रति अपना आभार भी प्रकट किया।
इस अवसर पर पी एम सी एच के , डा, रामायण प्रसाद, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति, डा, प्रेम जी, प्रेमालोक मिशन के निदेशक, राष्ट्रीय महिला आयोग के पूर्व सदस्य, सुषमा साहू, डा, अजय कृष्ण, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, राजीव कुमार आदि उपस्थिति थे।
इस अवसर बिहार के उपमुख्यमंत्री, सम्राट चौधरी का कार्यक्रम था, जो अपरिहार्य कारण रद्द हो गया।
Post A Comment: