ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का सम्मेलन संपन्न



रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा 

धनबाद ( झारखंड) - ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का 33 वीं केन्द्रीय परिषद सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

सम्मेलन में संगठनात्मक मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई और प्रबंधन से अगस्त माह में चुनाव कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

सम्मेलन में केन्द्र सरकार की नयी नीति का विरोध भी किया गया। इस अवसर पर का, शिवगोपल मिश्रा, महामंत्री, आई एफ आर ए,  का, डी के पाण्डेय, अधयक्ष, ई सी आर के यू, का, एस एन पी श्रीवास्तव, ई सी आर के यू और हिन्द मजदूर सभा के प्रदेश महामंत्री नागेश्वर ने सम्मेलन को संबोधित किया।

Share To:

Post A Comment: