एफआईआर के विरोध में पत्रकारों ने दिया धरना,लेनदेन के आरोप प्रत्यारोप का वीडियो चलाया तो राजस्व कर्मी ने पत्रकारों पर दर्ज करा दी झूठा मुकदमा
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने झूठा मुकदमा वापसी और राजस्व कर्मी पर कार्रवाई की मांग की
बिहिया ( आरा) - लेन देन को लेकर वाद विवाद करते वीडियो वायरल करने से चिढ़े अंचल कार्यालय बिहिया के राजस्व कर्मचारी द्वारा दो पत्रकारों पर रंगदारी मांगने के आरोप में झूठा मुकदमा दर्ज कराने के खिलाफ सोमवार को जिले भर के पत्रकारों ने प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया तथा प्रशासन से मामले की न्यायिक पदाधिकारी से निष्पक्ष जांच,अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच तथा पत्रकारों पर झूठा मुकदमा वापस लेने की मांग की।इस दौरान पत्रकारों ने अंचल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कहा कि अंचल कार्यालय भ्रष्टाचार में आकंठ डूबा हुआ है लेकिन इसे उजागर करने पर फर्जी मुकदमा करके पत्रकारों की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बाद में धरने के दौरान पहुंची बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी को पत्रकारों ने अपनी मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि यदि तीन दिन के अंदर संबंधित मांग पर कार्रवाई नहीं होती तो जिला मुख्यालय में विशाल धरना दिया जाएगा।मौके पर बीडीओ ने मामले की निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया।बताते चलें कि पिछले दिनों प्रखंड कार्यालय परिसर में ओसाई पंचायत के दिव्यांग वार्ड सदस्य अमीरचंद और अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी चंद्रशेखर चौबे के बीच किसी मामले में लेनदेन को लेकर तीखी बहस हो रही थी।इस दौरान वार्ड सदस्य कर्मचारी को पैसा देने की बात कह रहा था जबकि राजस्व कर्मी इसे झूठा रहे थे।बात मंदिर में कसम खाने तक भी पहुंची।इसी दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया।आरोप है कि संबंधित वीडियो को उक्त पत्रकारों ने खबर के रूप में वायरल कर दिया।इससे भड़के राजस्व कर्मचारी चंद्रशेखर चौबे ने पत्रकार बबलू सिंह और पत्रकार बाल्मिकी पांडेय पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करा दिया है।धरने में मिथिलेश मिश्र,चंदन कुमार, अरुण कुमार ओझा,संजय ओझ,रवि कुमार,अखिलेश उपाध्याय, कृष्णा उपाध्याय ,तरकेस्वर प्रसाद,अमन कुमार ,धर्मेंद्र कुमार,विशाल सिंह,अमित गिरी,जितेंद्र कुमार,सुशील सिंह,सहित प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के दर्जनों पत्रकार शामिल रहे।धरने को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में दिनभर गहमा गहमी बनी रही।
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ( संबद्ध - आई एफ डबल्यू जे) के संस्थापक अध्यक्ष, एस एन श्याम, प्रदेश अध्यक्ष, अनमोल कुमार, प्रधान महासचिव, रविशंकर शर्मा, महासचिव, राजकिशोर सिंह, सचिव, अवधेश कुमार शर्मा, संजय तिवारी, राजन मिश्रा ने राज्य सरकार से फर्जी मुकदमा हटाने और राजस्व कर्मी पर दण्डात्मक कारर्वाई करने की मांग की है।
Post A Comment: