पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार लोकतंत्र पर हमला
बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग उठाई
रिपोर्ट - अनमोल कुमार/राजन मिश्रा
पटना- मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ है सुवे में आये दिन पत्रकारों पर हमला तेज हो गई है सरकार पत्रकारों को सुरक्षा देने में नाकाम सावित हो रही है । राजधानी के नाक के नीचे पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार एवं झूठे मुकदमे में फसाया जाना आम बात हो गयी है । खनन माफियाओं , भू माफिया, बालू माफिया, शराब तस्करों के निशाने पर है सुवे के पत्रकार। नालंदा में टीम पत्रकारों को जिंदा दफन करने का प्रयास हुआ किसी तरह पत्रकार का जान बच पाया । बिहार प्रेस मेन्स यूनियन ( संबद्ध - आई एफ डबल्यू जे) पटना के प्रदेश अध्यक्ष,अनमोल कुमार ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि पत्रकारों पर हमले सहन नही किया जायेगा । अपराधियों का मनोबल सातवे आसमान पर है पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार, झूठा मुकदमा आम बात हो गई है । पुलिस की रवैया भी पत्रकारों के प्रति संतोषजनक नही है पुलिस चाहती है कि पत्रकार हमारी कमियों को उजागर न करें जबकि पत्रकार जनता और सरकार के बीच संवाद की कड़ी है । बालू माफिया के इशारे पर रवि पर हमला हुआ है पुलिस आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे और राज्य सरकार शीघ्र ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करे । उन्होंने पत्रकारों से भी आग्रह किया है कि आप निर्भीक और निष्पक्ष होकर आम आवाम का आवाज बने किसी से डरने की कोई जरूरत नही है । यूनियन आपके साथ मजबूती से खड़ा ह । पत्रकारों का सुरक्षा सुनिश्चित करें सरकार । पत्रकार को खबर संग्रह से रोकना , डराना, धमकाना,दुर्व्यवहार, अब और बर्दास्त नही किया जायेगा ।स्थानीय स्तर पर कुछ पुलिसकर्मि और अपराधियों के साठ गांठ की शिकायतें मिली है पूर्ण साक्ष्य मिलने पर होगी वरीय अधिकारियों से शिकायत की जायेगी । खुसरूपुर थाना में पत्रकार निर्भय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है । जिसको लेकर थानाध्यक्ष से एक प्रतिनिधिमंडल मिला और मामले की जानकारी ली है । पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग प्रदेश के प्रधान महासचिव, रविशंकर शर्मा प्रदेश महासचिव,राजकिशोर सिंह, प्रदेश सचिव,अवधेश शर्मा, संजय तिवारी,राजन मिश्रा आदि शामिल है ।
Post A Comment: