आचार्य कुल का राष्ट्रीय समेलन 23 एवम 24 नवंबर बोध गया में प्रस्तावित
रिपोर्ट -अनमोल कुमार/राजन मिश्रा
सभ्य समाज निर्माण की अग्रणी संस्था है,जो आचार्य विनोबा जी के आदर्शो पर कार्यरत है,इस बार *राष्ट्रीय सम्मेलन बोधगया बिहार में दिनांक 23 एवम 24 नवंबर को प्रस्तावित है,जो आचार्य धर्मेंद्र श्री जी के प्रयास से संत विनोवा भावे की मानस पुत्री प्रवीणा देसाई के सानिध्य में हो रहा है,आचार्य धर्मेंद्र श्री जी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के प्राक्तन वीसी रहे है,ये जय प्रकाश जी के आंदोलन में सक्रिय रहे एवम भूदान यज्ञ कमिटी के राज्य मंत्री रहे ।इन्होंने वित्त अध्यात्म मंडल की स्थापना की इससे अध्यात्म एवम विज्ञान समन्यव्य का कार्य होता है,ये ग्राम स्वराज्य गो सेवा के साथ भारतीय संस्कृति के संवर्धन में लगे रहते हैं,इनका ज्ञान कौशल आध्यत्म एवम भागवतकथा में विशिष्ठ रहा है,इनके भक्त जन आज देश के कई स्थानों पर पूज्य गुरु जी श्री धर्मेंद्र आचार्य को भगवान के विशिष्ठ भक्त के रूप में पूजते है,हम सब के लिए इनके सानिध्य में समय और ज्ञान की पूर्ति होना एक विशेस स्थान रखेगा।* आप सभी साथी 22 नवंबर के संध्या तक गया पधार सकते हैं,एवम 24 को संध्या को लौटने की व्यवस्था कर सकते हैं। इस अवसर पर दो दिनों में काव्य गोष्ठी,विचार गोष्ठी,आचार्य कुल की विस्तार प्रसार में हमारी भूमिका, पत्रकार गोष्ठी एवम सम्मान समारोह का आयोजन सत्र प्रस्तावित है।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी एवम सदस्य इस सम्मेलन में हिस्सा लेने हेतु अपनी सहमति दे चुके है। साथ ही सर्वोदय ,भूदान, खाधी से जुड़े महानुभाव पधार रहे हैं।
पूरे दुनिया भर के लोगो के कल्याण की भावना के साथ
जय जगत,
आपका ही
कुमुद रंजन सिंह
राष्ट्रीय महासचिव
*नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन*।
Post A Comment: