बिहार मे किसानो के बिजली कटौती बंद कर समय पर बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित कराये बिहार सरकार  -भरत मिश्रा 


आवश्यकता से अधिक बिजली कटौती से परेशान है ग्रामीण किसान 

शहर के लोगों को भी नहीं मिल पा रही सही बिजली वोल्टेज के ड्रामे से लोग हैं परेशान, निदान आवश्यक

राजन मिश्रा/अरविंद पाठक

बिहार मे किसानों के बीच पानी को लेकर त्राहीमाम मचा हुआ है वही इन दिनों प्रकृति ने भी किसानो से अपने मुंह मोड़ लिये है वही दुसरी तरफ नहरो से अभी तक एक बुंद पानी किसानो को नही मिल सका किसानो के बीच हाहाकार का माहौल है आखिर किसान किस विधी से कृषि कार्य को करे इन बातों को कहते हुए भरत मिश्रा जदयू के राज्य सलाहकार समिति के सदस्य ने बिहार सरकार से किसानों के पक्ष में गुहार लगाया वही इन्होंने यह भी कहा की बिजली की स्थिति शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में ठीक नहीं है शहर के लोग एक तरफ बिजली ड्रिप होने की समस्या से लगातार जूझ रहे हैं वही वोल्टेज के ड्रामा से लोग अलग परेशान है बिजली के उपकरण लोगों के नुकसान हो रहे हैं वही ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को प्रचुर मात्रा मे बिजली आपूर्ति नही मिल पा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में किसानो को मात्र 10 - 12 घंटा से भी कम ही  विधुत आपूर्ति मिल पा रहा है जिससे किसान कृषि कार्य को करने से धीरे-धीरे पीछे भाग रहे हैं आखिर किसान करे तो क्या करे श्री मिश्रा ने कहा कि आखिर अन्न का उपज नही होगा तो लोग क्या खाएंगे और सरकार खाद्यान्न का भण्डारण कहा से करेगी श्री मिश्रा ने मुख्य मंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी से आग्रह किया कि राज्य सरकार पहल कर बिहार के किसानो के सभी ऋण तत्काल प्रभाव से माफ करने की व्यवस्था एनडीए सरकार की तरफ से कराई जाए ताकि क्षेत्र के किसान भाइयों को राहत पहुंचाते हुए इन्हें सुदृढ़ करने की व्यवस्था की जा सके

Share To:

Post A Comment: