वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़े छात्र- प्रेम कुमार



रिपोर्ट अनमोल कुमार/गणेश पांडे 

पटना - श्री कृष्ण विज्ञान केंद पटना एवं प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान प्रदर्शन का आयोजन शिवम इंटरनेशनल स्कूल फुलबरिया , खुसरूपुर पटना में किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुये फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने कहा कि हमें वैज्ञानिक सोच पैदा करने की जरूरत है  । आज भी हम डायन, भूत, प्रेत, ओझा,सोखा,गुणी एवं धूर्त बाबाओं के जाल में फँसकर अपना समय, धन और स्वास्थ्य नष्ट कर रहे है । भारत का विज्ञान के क्षेत्र में गौरवशाली इतिहास रहा है चाहे गणेश की सर्जरी पाताल भुवनेश्वर में हुआ जो आज उत्तराखंड में है या पुष्पक विमान की चर्चा, जिस हल्दी को हम लाखों वर्षों से पेटेंट कर रखें है । उन्होंने बताया कि सुवे के प्रत्येक विद्यालय में खुलेंगे विज्ञान क्लव । वही विज्ञान केंद्र के मो आफताब ने छात्र छात्राओं को एक से बढ़कर एक डेमो दिखाया । स्कूल के प्राचार्य राजेश कुमार ने दोनों विज्ञानकर्मी को मोमेंटो देकर सम्मानित किया । मौके पर अजय कुमार आर्य, प्रोग्राम ऑफिसर रघुवीर कुमार, ऋतिक राज वर्मा, पत्रकार अविनाश पांडेय, सुरजीत पांडेय मौजूद रहें ।

Share To:

Post A Comment: