दानापुर रेलखंड के बक्सर स्टेशन का टीआरडी डिपो अप्रशिक्षितों के हवाले, प्रतिदिन हो रही खामियां भुगत रहे यात्री प्रताड़ित किये जा रहे कर्मचारी 



बक्सर - दानापुर रेलखंड के बक्सर रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यहां अराजकता का माहौल है कुछ विभाग तो सही काम कर रहे लेकिन वही कुछ विभाग अप्रशिक्षित लोगों के हाथों में दे दिए जाने  कारण यात्री के साथ-साथ इसमें कार्य करने वाले कर्मचारी भी परेशान चल रहे हैं। रेलवे सूत्रों की माने तो बिजली संबंधी कार्यों के लिए टीआरडी विभाग का डिपो बक्सर में है जिसको अप्रशिक्षित लोगों के हाथों में दे दिए जाने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं रेल प्रशासन के लोगों के लिए गले की हड्डी बनती है, लाखों के राजस्व का नुकसान भी होता है वही इनके कार्यकलापों का यह आलम है कि विभाग में कार्यरत कर्मचारी जो सही कार्य करने की बातें करते हैं इनके कोपभाजन का शिकार होने लगे है सूत्र बताते हैं कि टीआरडी ऐसे लोगों के हवाले हैं जिनको तकनीकी चीजों का कोई ज्ञान नहीं के बराबर है यह बातें दीगर है कि इन्हें कागजी खानापूर्तियों में सही रखा गया है अप्रशिक्षित सुपरवाइजर के अधीन कार्य करने वालें कर्मचारियों को भी सुपरवाइजरों के गलतियों का खामियाजा भुगतना पड़ता है विगत दिनों मे भी एक दुर्घटना दानापुर रेल खंड के जमानियां रेलवे स्टेशन पर हुई थी, जिसमें एक कर्मचारी की मौत सुपरवाइजर के सही रूप से प्रशिक्षित नहीं हो पाने कारण  हो गई थी इसमें रेलवे कर्मचारी की जान के साथ - साथ रेलवे का अन्य नुकसान भी हुआ वही सुपरवाइजर की गलती का खामियाजा उनके अधीन कार्य करने वाले निर्दोष कर्मियों को भुगतना पड़ा किसी का इंक्रीमेंट बंद हुआ तो किसी को ऐसी जगह तबादला कर दिया गया जहां उसके लिए नौकरी करना संभव ही नहीं है सुपरवाइजर लोगों के अनट्रेंड होने के कारणों से कई प्रकार से समस्या खड़े होते हैं इन लोगों के कारण सही जानकार कर्मचारी भी इनकी तानाशाही के आगे अपनी जानकारी के अनुसार काम नहीं कर पाते और गलती होने पर इनके ऊपर ही आरोप लगा दिया जाता है इन सब तथ्यों की जांच गुप्त रूप से करनी होगी अविलम्ब ट्रेंड लोगों के हाथों में कार्यों को सौंपने की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि आने वाले समय में दुर्घटनाओं की संख्या कम की जा सके वही निर्दोष लोगों पर हुए करवाई को स्थगित करना चाहिए ताकि आने वाले समय में मेहनती और ईमानदार कर्मचारियों के साथ हकमारी ना हो 

Share To:
Next
This is the most recent post.
Previous
पुरानी पोस्ट

Post A Comment: