बक्सर की प्रमुख ख़बरें 



10 फरवरी 2025 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी जोरों पर, रंग रोगन कर चमकाया जा रहा शहर

राजन मिश्रा / गणेश पांडे 

बक्सर - पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 फरवरी को प्रगति यात्रा को लेकर  बक्सर का दौरा करेंगे। इस दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह सक्रिय है। सीएम के आगमन के लिए सिमरी प्रखंड के केशोपुर में हेलीपैड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला मुख्यालय के सभी पदाधिकारी तैयारी में जुटे हुए है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा को लेकर सिमरी प्रखंड से लेकर गांव तक जिला के पदाधिकारी व पंचायत सचिव आदि हर वार्ड में पहुंचकर तथा घर-घर जाकर आम अवाम की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं और उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जा रही है। ताकि मुख्यमंत्री के समक्ष किसी पदाधिकारी की ना कोई शिकायत हो सके और ना ही कोई योजना से संबंधित लाभुक वंचित रह सके। इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है।हेलीपैड का किया जा रहा निर्माण

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकाप्टर से बक्सर आयेंगे। जिसको लेकर हेलीपैड का निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पटना से उनका हेलीकाप्टर सीधे सिमरी प्रखंड के केशोपुर में उतरेंगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से अन्य योजनाओं का उद्घाटन जबकि पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी लगातार हेलीपैड स्थल और कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा दृष्टिकोण से निरीक्षण कर रहे है और आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं।

वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री द्वारा मुख्य रूप से 1 करोड़ 31 लाख की लागत से निर्माण मॉडल पंचायत भवन का और दियारा क्षेत्र के लिए वरदान साबित होने वाला 168 करोड़ की लागत से बनकर तैयार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करेंगे। साथ ही जीविका दीदियों का स्टॉल लगेगा, जहां मुख्यमंत्री जीविका दीदियों से बात कर सकते है।

आगमन को लेकर जिला प्रशासन सिमरी प्रखंड स्थित आहार तलाब  पोखरे को चकाचक किया जा रहा है। दो दिन पहले शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश द्वारा कार्यक्रम स्थल का सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुआयना किया गया था। विधि व्यवस्था के संबंध में स्थानीय अधिकारियों से विमर्श किया। पुलिस की संख्या और प्रतिनियुक्ति स्थल की जानकारी ली गई । उन्होंने मुख्यमंत्री के अन्य संभावित स्थल का भी निरीक्षण किया और सुरक्षा को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

बुलडोजर चला कर अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई

संजय कुमार शुक्ला / हिमांशु शुक्ला

बक्सर - नगर के गोलंबर स्थित नगर परिषद मे सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की गई है। इस दौरान नगर प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध रूप से किए गए निर्माण को हटाया गया। इस अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, बक्सर के अंचल अधिकारी (सीओ) और अन्य प्रशासनिक अधिकारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे।

अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की सूचना दी गई थी। लेकिन कई लोगों ने इस आदेश का पालन नहीं किया, जिसके चलते नगर परिषद को कठोर कार्रवाई करनी पड़ी।

चिह्नित अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

नगर प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहर में अतिक्रमण के कारण यातायात व्यवस्था बाधित हो रही थी और आम जनता को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसी को देखते हुए नगर परिषद ने पहलेअतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया। साथ ही, समय-समय पर सूचित भी किया कि वे स्वेच्छा से अपने अतिक्रमण को हटा लें। बावजूद इसके, जब लोगों ने निर्देशों का पालन नहीं किया, तो चिह्नित अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाकर इसे हटा दिया गया।

इस दौरान कुछ लोग अधिकारियों से अनुरोध करते दिखे कि उन्हें कुछ घंटे की मोहलत दी जाए, ताकि वे खुद अपने सामान को व्यवस्थित कर सकें। हालांकि प्रशासन ने पहले ही पर्याप्त समय दिया था, इसलिए अधिकारी अपनी कार्रवाई पर अडिग रहे और अवैध निर्माण को हटाने का कार्य जारी रखा। नगर प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि दोबारा किसी ने अतिक्रमण किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सजा

नगर परिषद ने आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए जनता से सहयोग की अपील की है। प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि यदि वे दोबारा अवैध रूप से कब्जा करेंगे, तो उन्हें कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी।

सती घाट पर युवक का शौक मिलने से इलाके में सनसनी

संजय पाठक / हिमांशु शुक्ला

बक्सर - नगर  थाना क्षेत्र स्थित सती गंगा घाट पर एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घाट पर मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने की कोशिश की और थोड़ी देर बाद मृतक की पहचान बभनी गांव का निवासी बेचू तिवारी के बेटे चंदन तिवारी (30) रूप में की गई।

दो दिन पहले नदी में कुदा था

स्थानीय लोगों और पुलिस को बताया कि चंदन दो दिन पहले ही बक्सर के रामरेखा घाट पर किसी से बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसने अचानक अपना मोबाइल तोड़ दिया और उसे गंगा नदी में फेंक दिया। इसके बाद वह खुद भी नदी में कूद गया। घटना को देखने वाले कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, लेकिन उस समय किसी ने युवक को पहचान नहीं पाया था।

पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश भी करवाई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना के बाद से चंदन के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। जब सती गंगा घाट पर शव मिला और उसकी पहचान हुई, तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना मिलते ही वे घाट पर पहुंचे और बेटे की मौत पर गहरे सदमे में चले गए।

आत्महत्या की आशंका

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक चंदन तिवारी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। परिजनों से पूछताछ में चला की उसका दिमाग का इलाज पटना से चल रहा था। दो दिन पहले नदी में कूदने के बाद से ही उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। अब शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी। हालांकि प्राथमिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।


वाहन जांच के क्रम में 280 लीटर शराब बरामद

कपिल तिवारी/हिमांशु शुक्ला

बक्सर - नगर नवानगर थाना क्षेत्र के परमदीप पुल के समीप वाहन जांच के दौरान 280 लीटर शराब बरामद किया गया मिली जानकारी के अनुसार वाहन जांच के दौरान शक के आधार पर जब स्कोडा लग्जरी गाड़ी की जांच की गई तो उसमें से 280 लीटर शराब मिला हालांकि चालक मौके से फरार हो गया 

वही दूसरी घटना में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिश्रवालिया दानी कुटिया के बीच 24 लीटर शराब के साथ दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया  गया मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर जब जांच किया गया तो उनके हाथ से 24 लीटर शराब बरामद हुआ  पवनी गांव निवासी अंकित कुमार सिंह मिश्रा बलिया गांव निवासी दिनेश कुमार सिंह को हिरासत में लिया गया


वाहन जांच के क्रम मैं 51 गाड़ियों से लगभग डेढ़ लाख रुपए की का कटा चालान

महावीर सिंह/ दीपक चौबे

बक्सर -नगर के औद्योगिक थाना क्षेत्र मे इन दिनों लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है जिससे रंग रूट चलने वाले पर काबू पाया जा सके बताया जाता है कि एक लाइन में ना चलने से रंग रूट पर चले जाते हैं वाहन चालक जिससे आए दिन जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है इसको लेकर औद्योगिक थाना द्वारा लगातार वाहन जांच चलाया जा रहा है सोमवार को कल 51 गाड़ियों से 1 लाख 33 हजार फाइन किया गया थाना प्रभारी की माने तो जितने भी फाइन कटे हैं इनमें ज्यादातर रंग रूट ट्रिपल लोड और एक लेन में ना चलने वाले ज्यादातर वाहन थे

गौरतलब हो कि गोलंबर के आसपास अक्सर दूसरे राज्य से आए मोटरसाइकिल से भी लोग चलते देखे जाते है उनकी गाड़ियों का कंडीशन भी ठीक-ठाक नहीं रहता कभी भी दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे सकते हैं ऐसे लोगो पर रेगुलर जांच मे लगे पदाधिकारी को ध्यान रखना चाहिए यहां के चाय दुकानों पर भी कई गाड़ियों को लगे हुए देखा जा सकता है यह लोग रेगुलर चेकिंग मे लगे लोगों ही पकड़ में आएंगे वैसे यह लोग पुलिस को देखते ही रफू चक्कर हो जाते है कुछ लग्जरी गाड़ी भी बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लोग चला रहे हैं ऐसे में केवल दो पहिया वाहनों पर ही नजर रखना ठीक नहीं सभी को बराबर देखना होगा  औचक निरीक्षण से यह लोग पकड़ में आ सकते हैं दूध लदे वाहनों पर भी खास ख्याल रखना होगा इमरजेंसी वस्तु के नाम पर यह लोग भी फायदा उठाते हैं 

Share To:

Post A Comment: