बक्सर की प्रमुख ख़बरें 



राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 12 फरवरी 2025 

बक्सर का फोरलेन दुर्घटनाओं का बना पर्याय, 75 वर्षीय वृद्ध की वाहन की चपेट में आने से मौत

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - एनएच 922 आरा - बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर ओपी पुराना भोजपुर के समीप अंबेडकर नगर के पास सड़क पार कर रहे एक 75 वर्षीय वृद्ध को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। मौके पर पहुंची भोजपुर ओपी पुलिस ने समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


सूत्रों की माने तो बुधवार की सुबह एनएच 922 पर आरा - बक्सर फोरलेन पर पुराना भोजपुर के समीप स्थानीय गांव के मोहन यादव उम्र 75 वर्ष पिता स्व नगीना यादव फोरलेन को पार कर अपने डेरा पर जा रहे थे। उसी दौरान गलत लेन से आ रही अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही परिजन व गांव वाले सड़क पर पहुंच मुआवजा की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। स्थानीय लोगों के द्वारा दुघर्टना की जानकारी नया भोजपुर ओपी प्रभारी  को दी। मौके पर दलबल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। उसके बाद पुलिस ने सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करा दिया।

नया भोजपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों को समझा कर जाम हटा दिया गया है। वाहन के पहचान की कोशिश की जा रही है। कागजी कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


यूपी के उसिया -भदौरा स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर राजपुर के युवक का मिला शव 

हिमांशु शुक्ला / कपिल तिवारी 

बक्सर - दानापुर-डीडीयू के बीच यूपी के उसिया-भदौरा के बीच डाउन लाइन पर मंगलवार की शाम एक 24 वर्षीय युवक का शव मिला। जिसके आधार कार्ड से पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी मंजय कुमार के रूप में कई गई। इसकी सूचना पुलिस द्वारा राजपुर थाना को दी गई। जिसकी जानकारी बाद स्वजनों में कोहराम मच गया।भागे-भागे परिजन गाजीपुर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।

ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक का विगत मंगलवार की शाम किसी से विवाद हुआ था।  हालांकि, इसके बाद वह कब व कैसे गांव से यूपी के रेलवे ट्रैक पहुंच गया और घटना कैसे हुई इसकी जानकारी तो नही हो सकी? मगर जब उसके दुर्घटना की खबर मिली तो स्वजन समेत सब हतप्रभ रह गए। पुलिस ने बताया कि जमानिया रेलवे स्टेशन के उप स्टेशन प्रबंधक सुभाष कुमार से मेमो मिला कि दिलदारनगर व भदौरा के बीच डाउन लाइन किनारे एक युवक का शव मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव की पहचान के बाद स्वजन को खबर करने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। 


आरा - बक्सर फोरलेन सड़क हादसे मैं मिनी ट्रक चालक घायल

संजय कुमार शुक्ला 

बक्सर - आरा-बक्सर फोरलेन पर नया भोजपुर के पास बुधवार को सड़क हादसे में एक मिनी ट्रक चालक घायल हो गया। घटना नया भोजपुर सब्जी मंडी से एक किलोमीटर पहले फ्लाईओवर के पास की है, जब हरदोई निवासी चालक इद्रीश स्क्रैप से भरे अपने वाहन को लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था।

उत्तर प्रदेश में कुंभ स्नान के कारण भारी वाहनों की नो-एंट्री से राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिछले तीन दिनों से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई थी। इस जाम में फंसे होने के कारण चालक को सोने का मौका नहीं मिला था। थकान के कारण बुधवार को जाम में खड़े होने के दौरान उसे झपकी आ गई और उसका वाहन बेकाबू होकर सामने खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सूचना मिलते ही नया भोजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। थानाध्यक्ष मनीष ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में ले लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि आरा-बक्सर फोरलेन पर जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। इससे प्रतिदिन सड़क हादसे हो रहे हैं। कभी गलत लेन में चलने वाले वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, तो कभी थके हुए चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं। लोगों ने जिला प्रशासन से फोरलेन पर लगने वाले जाम का स्थायी समाधान निकालने की मांग की है, ताकि बढ़ती दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।

प्रतिदिन चुनौती बन रहा महाकुंभ का भीड प्रतिदिन जाम रहता है रेलवे स्टेशन, सैकड़ों लोगों की छूट रही गड़ियां

राजन मिश्रा / महावीर सिंह

बक्सर - प्रयागराज के महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ का बिहार यूपी की सीमावर्ती स्टेशन बक्सर पर भी देखने को मिल रहा है। महाकुंभ स्नान के बाद बुधवार की सुबह प्रयागराज राज से लौटने वालो की भारी भीड़ के चलते रेलवे स्टेशनों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात यह हो गया कि ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर खचाखच भीड़ के बीच यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सुरक्षाबलों के लिए चुनौती बन गया है।

महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज से लोगो को लेकर लौटने के बाद उनको बक्सर स्टेशन पर छोड़ प्रयागराज जाने के लिए बक्सर से ही घूम गई। इसके कारण स्टेशन पर श्रद्धालु की भीड़ का दबाव बढ़ गया।

प्रयागराज से पटना की तरफ जाने वाले लोग बक्सर स्टेशन पर ट्रैक के दोनों तरफ खड़े होकर अपने ट्रेन का इंतजार करने लगे। पटना की तरफ जाने के लिए जैसे ही जनशताब्दी एक्सप्रेस रुकी ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच मारा मारी का माहौल बन गया। वहीं बक्सर स्टेशन पर उतरने वाले लोगो को भी काफी मशक्कत कराना पड़ा कई सवारी भीड़ के बीच ट्रेन से जब नीचे उतरते तो रोने लग रहे थे।बक्सर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने कहा की जब तक महाकुंभ स्नान समाप्त नहीं हो जाता है। स्टेशन पर भीड़ का दबाव बना रहेगा। रेल पुलिस श्रद्धालुओं को सुरक्षित चढ़ाने उतारने के लिए प्रयास में जुटी हुई है। उन्होंने बताया की कुंभ स्पेशल ट्रेन का बक्सर तक ही स्टॉपेज है। इसके कारण कुंभ लौटने वालो की संख्या बक्सर स्टेशन पर बढ़ जा रही है। बक्सर के बाद लोग विभिन्न ट्रेनों से अपने घर की तरफ लौट रहे है। आने जाने वाली ट्रेनों की जानकारी लगातार यात्रियों को दिया जा रहा है।बता दे की मंगलवार की रात तक बक्सर स्टेशन पर प्रयाग राज संगम पर जाने वालो की भीड़ थी। वहीं बुधवार की सुबह संगम स्नान कर लौटने वालो की भीड़ स्टेशन पर देखने को मिल रही है। रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ने से स्थिति इतनी खराब हो गई कि सैकड़ों लोगों को ट्रेन छोड़ घर लौटना पड़ा।

Share To:

Post A Comment: