बक्सर की प्रमुख ख़बरें
राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 13 फरवरी 2025
ट्रक से कुचल कर 10 साल के छात्रा की मौत, सड़क किया जाम
हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे
बक्सर - एन एच 922 पर आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही, जिसमे आम नागरिकों को प्रतिदिन मौत हो जा रही ही। वही, इन दुर्घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम व्यवस्था व वाहन चालकों की मनमानी का मुद्दा उठा रहे, पुलिस भी प्रतिदिन ग्रामीणों को आश्वासन दे रही है मगर इसके रोकथाम व व्यवस्था पर कोई कारगर कदम नही उठाये जा रहे। जिसका नतीजा कही न कही दुर्घटनाएं होती जा रही। गुरुवार की दोपहर भी सड़क दुर्घटना में एक 10 वर्षीय छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई।
यह मामला नया भोजपुर थाना क्षेत्र के प्रताप सागर के पास हुई। इस घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। इसके विरोध में स्थानीय लोग आक्रोशित हो सड़क जाम कर वाहनों के आवागमन को ठप कर दिए। इसकी सूचना पर पुलिस पहुंच सड़क जाम समाप्त कराने का प्रयास किया गया बताया जाता है कि मृत छात्रा प्रताप सागर निवासी शंकर सिंह की पुत्री निभा कुमारी है। जो पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान बक्सर आरा राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रही एक ट्रक ने उसे रौंद दिया। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बच्ची अभी सड़क के चाट पर थी, लेकिन ट्रक चालक वहां जाकर उसे कुचला है। यही कारण है कि इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश पनप गया तथा सड़क जाम कर आवागमन ठप कर दिया गया है। सरकार को फोरलेन के लिए गाइडलाइन जारी करते हुए लोगों को जागरूक करना होगा
सफाई कर्मियों का वीर कुंवर सिंह चौक पर जबरदस्त प्रदर्शन
राजन मिश्रा/महावीर सिंह
बक्सर - सफाई कर्मियों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर एनजीओ और कार्यपालक पदाधिकारी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सफाई कर्मियों का कहना है कि नियमित रूप से शहर की सफाई करने के बावजूद उन्हें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। स्थायी सशक्त समिति के सदस्य इंद्रप्रताप सिंह ने बताया कि टेंडर बदलने के कारण समस्या हो रही है।
सूत्रों कि माने तो पूर्व एनजीओ ने कर्मचारियों का एक से दो महीने का वेतन रोककर रखा है। विभाग ने भी एनजीओ का भुगतान इसलिए रोका था क्योंकि उसने पीएफ और ईएसआई जमा नहीं किया था। हालांकि, अब एनजीओ ने तीन महीने का पीएफ और ईएसआई जमा कर दिया है। वार्ड पार्षद गुड्डू कुमार ने एनजीओ की मनमानी पर कड़ी आपत्ति जताई। पूर्व उपमुख्य पार्षद ने मौके पर पहुंचकर सफाई कर्मियों को आश्वासन दिया कि रविवार तक सभी का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा।
जन वितरण प्रणाली दुकानदारों का अनिश्चित कालीन हड़ताल
बक्सर - बीते 20 जनवरी से जन वितरण प्रणाली दुकानदार संगठन के बयोबृद्ध विक्रेता अंबिका बाबू के समर्थन में हड़ताल किये हुए है। इधर, एक फरवरी से जिले के भी दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। इनका हड़ताल गरीबों पर भारी पड़ रहा। जबकि, सरकार इनके मांग पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा। जिसको लेकर गुरुवार को चौसा प्रखंड मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष श्री कृष्णा चौबे के अध्यक्षता में चौसा के पीडीएस दुकानदारों द्वारा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया। वही इनके द्वारा सकरकार के असहयोगात्मक रवैये के खिलाफ नारेबाजी की गई।
दुकानदारों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार अपनी आठ सूत्री मांग को लेकर सरकार के समक्ष अपनी व्यथा सुनाई गई। जिसमें उनका मानदेय भी शामिल है मगर सरकार इस पर कोई संज्ञान नही ले रही। जिससे वे लोग आमरण अनशन पर चले गए। जब तक सरकार हमारी आवाज पर कोई संज्ञान नही लेती तबतक ये अनशन चलता रहेगा साथ ही आगामी दिनों में आंदोलन वृहद हो जाएगा। मौके पर पीडीएस दुकानदार प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राम, कमला चौधरी, चंद्रकेश राय, हरि नाथ राम, बरमेश्वर राम, नंदकिशोर राम, ओम प्रकाश सिंह, संजय प्रसाद, संगीता देवी, कमला देवी, कलावती देवी आदि दुकानदार शामिल थे।
Post A Comment: