बक्सर की प्रमुख ख़बरें
राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 14 फरवरी 2025
मुख्यमंत्री की आने के धमक के बाद सजने लगा बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्व प्रायोजित कार्यक्रम प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर आने की धमक के बाद से ही लागातार पदाधिकारीयों द्वारा विभागीय कामो से लेकर सड़कों का मरहम पट्टी करते हुए रंग रोदन के माध्यम से इसको चमकाने का काम किया जा रहा है ताकि मुख्यमंत्री के आने के बाद किसी तरह की शिकायत का मौका नहीं मिले हालांकि यह सब काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था बक्सर के लोगों के बीच चर्चा का विषय है की किसी मंत्री नेता के आने के समय ही सड़कों का मरम्मत होना रंग रोदन किया जाना कहां तक उचित है हमेशा इसी तरीके का काम होते रहना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए कि किसी के आने के समय ही सारी तैयारियां होने लगे आने वाले भी सहज ही समझ जाते हैं की यह काम ताजा कराया हुआ है
गौरतलब हो कि पुलिस प्रशासन के लोगों द्वारा भी मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद प्रबंध कर दिए गए हैं सुरक्षा में कोई चूक ना हो इसके लिए पूर्व से ही डीआईजी सत्य प्रकाश द्वारा आकर लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा है और सुरक्षा के तमाम बिंदुओं पर नजर रखी जा रही है वहीं जिला प्रशासन के लोग भी प्रगति यात्रा को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए कुछ विद्यालयों को भी बंद कर दिया गया है ताकि आवागमन में सुगमता रहे स्कूली बच्चों और बसो की भीड प्रतिदिन ही रहती है जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से परेशानी के कारण बन सकती है अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने के बाद बक्सर के लोगों को क्या कुछ तोहफा दिया जाता है
बक्सर के युवक की राजस्थान के कोटा (ढकनिया) रेलवे ट्रैक पर मिला शव, चल रहा जांच
राजन मिश्रा / हिमांशुशक्ला
बक्सर - इटाढी थाना क्षेत्र के कर्मी गांव निवासी एक छात्र के कोटा के ढकनिया स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर शव मिला। इसकी पहचान कोटा रेल पुलिस को उसके आइडेंटी कार्ड व पास पड़े मोबाइल से हुई तो, कोटा जीआरपी द्वारा घटना की सूचना शुक्रवार की सुबह छात्र के स्वजनों को दी गई। तो घर मे कोहराम मच गया। खबर मिलते ही स्वजन कोटा के लिए रवाना हो गए।
बताया जाता है कि इटाढ़ी थाना के कर्मी गांव निवासी रविंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का 17 वर्षीय पुत्र हिमांशु सिंह राजपूत नीट की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा गया था। जहा कोटा शहर स्थित विज्ञान नगर पीजी में रहकर पढ़ाई करता था। शुक्रवार की सुबह हिमांशु का शव कोटा के ढ़कनिया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत स्थिति में पाया गया। मृतक के चाचा विनय सिंह उर्फ भोलू ने शुक्रवार के दिन करीब सात बजे जानकारी देते हुए बताया कि रेल पुलिस द्वारा दूरभाष पर सूचना दी गई की हिमांशु का शव रेलवे ट्रैक के पास क्षत-विक्षत स्थिति पाया गया है। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्वजन घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया हिमांशु दो भाई में बड़ा था। दूसरा भाई गांव में रहकर पढ़ाई करता है।
कोटा रेलवे पुलिस ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आत्महत्या या दुर्घटना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकेगा।
प्रयागराज महाकुंभमें जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन क्षतिग्रस्त, दो की मौत
दीपक चौबे / संजय कुमार शुक्ला
बक्सर - एनएच 922 पर कृष्णा ब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के समीप गुरुवार की रात्रि कार में सवार हो किशनगंज से प्रयागराज महाकुम्भ में जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन खड़ी डम्फर से टकरा गई। जिसमे कार में सवार दो लोगों की मौत गई वहीं, चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए भेजा साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पटना बक्सर एनएच 922 के रास्ते किशनगंज जिला के कुर्ला कोर्ट थाना क्षेत्र लोधाबारी गांव से तीन कार में सवार हो लोग प्रयागराज महाकुम्भ के लिए निकले थे। घटना के दौरान दो वाहन आगे निकल गई। जहा उसमें पीछे चल रही एक कार कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के कठार खुर्द गांव के समीप बीच सड़क पर पंचर हो जाने से खड़ी डम्फर से टकरा गई। जिसमें सवार छह लोगों में से कमल राजभर की 50 वर्षीय पत्नी फुलेश्वरी देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि, गंभीर रूप से घायल गणेश राजभर 35 वर्ष, मंटू राजभर की 50 वर्षीय पत्नी सरली देवी, गणेश राजभर की 32 वर्षीय पत्नी आशा देवी, रेनु कुमारी उम्र 23 वर्ष तथा कार के चालक मुनारूल उम्र 35 वर्ष को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहा गम्भीर स्थिति को देखते हुए सभी सदर अस्पताल रेफर किया गया। मगर, सदर अस्पताल जाने के क्रम में गणेश राजभर की भी मौत हो गई। वही, अन्य चार को पटना रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज गति की टक्कर इतना जबरदस्त था कि कार की इंजन के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार सहित डम्फर को जब्त कर ली है।
कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अब आगे यह देखना है कि लगातार हो रहे फोरलेन पर दुर्घटनाओं से ऐसा महसूस होता है कि फोरलेन लोगों के लिए काल बन गया है ऐसे सड़कों पर लोग चलने मैं अब डरने लगे हैं प्रतिदिन एक से दो घटनाएं हो ही जाती है ऐसे में सरकार को कुछ नया व्यवस्था बताना होगा जागरूकता फैलानी होगी सड़क पार करने के लिए भी उचित व्यवस्था करना चाहिए ताकि लोगों का जीवन सुरक्षित रखा जा सके
Post A Comment: