बक्सर की प्रमुख ख़बरें 



18 फरवरी 2025

बक्सर के चौसा में बोलेरो और कार में टक्कर, एक की मौत दो गंभीर 

गणेश पांडे / संजय शुक्ला

बक्सर - मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा गोला के समीप मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घटना में एक की मौत और चार जख्मी हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी मची रही। टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र की डायल 112 पहुंच सभी को चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कराया। दो लोगो का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच सड़क पर पड़ी क्षति ग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले मृतक के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

सूत्रों की माने तो छपरा से एक कार में सवार होकर पांच लोग धीरेंद्र सिंह 54 वर्ष इनकी पत्नी नीतू देवी, अशोक सिंह 51 वर्ष, रविंद्र नाथ पाण्डेय 55 वर्ष और इनकी पत्नी उषा देवी प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने गए थे। प्रयागराज से स्नान करने के बाद छपरा से वापस लौट रहे थे। इनकी कार जैसे ही मुफस्सिल थाना के चौसा गोला के पास पहुंची वैसे ही सामने से आ रही बोलेरो श्रद्धालुओ के कार में सामने से टक्कर मार दिया। घटना के बाद बोलेरो में सवार सभी लोग फरार हो गए।

सड़क हादसे में कार सवार धीरेंद्र  सिंह 54 वर्ष की मौत हो गई। जबकि अशोक सिंह और रविंद्र नाथ पाण्डेय की हालत गंभीर बताया जा रहा है। जिनका चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। नीतू देवी और उषा देवी ये दोनो को मामूली चोटें आई थी। इस घटना के बाद मृतक धीरेंद्र सिंह की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। इनके परिजनो को सूचना दिया गया है। पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

मुफस्सिल  थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा बताया गया की दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया है। बोलेरो नंबर के आधार पर बोलेरो में सवार लोगो की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अब आगे यह देखना है कि दोषी कब तक सामने आ जाते हैं

बक्सर के चुन्नी गांव में 12 वर्षीय बालक का शव पेड़ पर लटके मिलने से सनसनी , जांच में जुटी पुलिस

हिमांशु शुक्ला / आदित्य प्रकाश 

बक्सर - मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चुन्नी गांव में मंगलवार को दर्दनाक घटना हुई गांव के बाहर बागीचे में 12 वर्षीय का शव पेड़ से लटका मिला  जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रामबाबू के पुत्र अशोक कुमार (12) के रूप में हुई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई है।  सूत्रों की माने तो बीते दिन रामबाबू ने अशोक को किसी बात को लेकर डांट-फटकार लगाई थी। सोमवार की शाम से ही किशोर गायब था। मंगलवार को किशोर का शव बागीचे में पेड़ पर लटका मिला। परिजनों द्वारा आशंका जताई जा रही है कि इससे आहत होकर उसने यह कदम उठाया हो। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फाॅरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना आत्महत्या का लग रहा था। हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है। परिजनों से पूछताछ और आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जल मार्ग से महाकुंभ में नहीं जा सकते श्रद्धालु, प्रशासन ने लगाई रोक

अवैध रूपसे सेवा देने वालों पर भी होगी करवाई 

 राजन मिश्रा / दीपक चौबे 

बक्सर - जिला प्रशासन ने गंगा नदी के रास्ते श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जाने वाली अवैध नाव सेवाओं पर रोक लगा दी है। प्रशासन को जानकारी मिली है कि कुछ नाविक प्रति व्यक्ति 2500 रुपए में पांच दिन की यात्रा का वादा कर रहे हैं।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि न तो उनकी तरफ से और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईवाई) की तरफ से इस तरह की कोई अनुमति दी गई है। प्रशासन के अनुसार इतनी लंबी नाव यात्रा यात्रियों के लिए खतरनाक हो सकती है। नावों में लाइफ जैकेट जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरण नहीं हैं। इसके अलावा नावों की क्षमता से अधिक यात्री बिठाने का भी खतरा है। इन कारणों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

अवैध यात्रा आयोजकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर ने नगर परिषद, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्हें प्रयागराज जाने वाली नावों पर नजर रखने और उन्हें रोकने का आदेश दिया है। अवैध यात्रा आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जहाज घाट के संवेदक को भी ऐसी किसी भी यात्रा की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के निर्देश दिए गए हैं।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले बक्सर से आठ लोग नाव माध्यम से कुंभ स्नान कर लौटे है। हालांकि उन्होंने साफ कहा है कि यह सब के लिए संभव नहीं है। उनके स्नान कर लौटने के बाद बहुत सारे नाविक नाव से श्रद्धालुओं को कुंभ यात्रा कराने को लेकर प्रति व्यक्ति 2500 रुपए का किराया तय कर दिया है। जिस पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त हुआ है। ऐसे नाविकों पर करवाई करने का आदेश भी दे दिए है। कुछ लोग वायरल होने को लेकर भी ऐसा कृत्य करते हैं जो बाद में सरकार के लिए परेशानियों का कारण बनता है ऐसे कृत्यों पर रोक लगना चाहिए यह समस्या केवल बक्सर की नहीं है दूसरे जगह से भी संभव है इसे ऊपर तक पहुंचाना होगा ताकि लोग सुरक्षित रह सके

Share To:

Post A Comment: