रेल महाप्रबंधक छत्रपाल सिंह पहुंचे बक्सर किये मुआयना
राजन मिश्रा / हिमांशु शुक्ला
19 फरवरी 2025
बक्सर - हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह बुधवार को महाकुंभ स्नान करने जाने वाले यात्रियों की अनियंत्रित भीड़ के नियंत्रण को लेकर बक्सर रेलवे स्टेशन का मुआयना किये वही रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में वाजिब टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी समझने के साथ बक्सर रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं का मुआयना करते हुए निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कई बिंदुओं परआवश्यक निर्देश दिए।
महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास बक्सर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर अपने स्पेशल सैलून से पहुंचे जहां से स्टेशन का निरीक्षण करते हुए बाहर स्टेशन परिसर में पहुंचे जहां यात्री सुविधा, साफ-सफाई, पैदल ऊपरिगामी पुल, सर्कुलेटिंग एरिया सहित समस्त व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश जारी किये। इस निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक/दानापुर जयंत कुमार चौधरी , सीटीआई अजय कुमार, सीआईटी एस रामराज मीणा, टिकट सुपरवाइजर अरुण चौबे, डिप्टी सीआईटी प्रमोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे
Post A Comment: