बक्सर की प्रमुख खबरें

सोमवार , 24 फरवरी 2025
राजन मिश्रा / गणेश पांडे
महाकुंभ मेले में आने-जाने वाले वाहनों का दुर्घटना चरम पर, लगभग रोज हो रही घटनाएं
बक्सर - महाकुंभ मेले में आने-जाने वाले वाहनों की दुर्घटनाओं का सिलसिला नहीं रूक पा रहा है , लगातार हो रही दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अनेक घायल हो चुके हैं। इसी क्रम में सोमवार की सुबह 5 बजे चौसा-बक्सर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गड़ही दीवाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। कुम्भ स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो सामने से आ रही सीमेंट लदी ट्रैक्टर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही 112 टीम मौके पर पहुंची और घायलों को सदर अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो भोजपुर जिले के सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव निवासी प्रवीण कुमार अपने परिजनों और रिश्तेदारों के साथ रविवार को कुंभ स्नान के लिए गए थे। देर रात लौटते समय स्कॉर्पियो चालक को झपकी आना इस दुर्घटना का कारण बना । घायलों में प्रवीण कुमार (45), उनकी पत्नी पम्मी देवी (40), धरमपुर निवासी निर्मल कुमार राय (42), उनकी पत्नी पुष्पा देवी (38), मिक्की देवी (पति अजीत राय) और विभा राय (50) शामिल हैं। प्रवीण कुमार और उनकी पत्नी पम्मी देवी को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि डॉक्टरों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है। वही, मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस द्वारा दोनो वाहनों को कब्जे में लेते हुए आगे की करवाई की जा रही है
थानाध्यक्ष के मुताबिक दुर्घटना में सभी घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा, सभी खतरे से बाहर बताये जाते है। वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले घटना की जांच कर रही है।
ग़ौरतलब हों कि सड़क मार्ग से आने जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रही दुर्घटनाएं अब मर्माहत करने लगी है लोगों को भी सब्र से काम लेना होगा लंबी दूरी की यात्रा भी तुरंत पूरा करने के चक्कर मे लोग अपने साथ कई जानो को भी मारने का काम करते हैं कुछ लोगों का मानना है कि कुछ गाड़ी चालक महाकुंभ में लगातार गाड़ी चलाने के लिए वाइन का प्रयोग भी कर लेते हैं हालांकि यह दावे के साथ नहीं कहा जा सकता अधिक सफल के कारण नींद आना स्वाभाविक है इसके सही कारणो का पता लगाना होगा तुरंत ही सड़क नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा ताकि दुर्घटनाओं से होने वाली मृत्यु दर कम हो सके सरकार को संज्ञान लेना होगा बहुत से अवैध ड्राइवर नवसीखिए लोग सड़क पर पर गाड़ी चलाते मिलते हैं वही बक्सर शहर के कई मोहल्ले में लोग अपना गाड़ी पार्क करके चले जाते हैं इन लोगों को यहां तक नहीं पता होता की गाड़ी किसी के दरवाजे पर नहीं लगानी चाहिए ऐसे लोगों का सड़कों पर तेजी से गाड़ी चलाकर कहीं जाना आना कहां तक उचित है ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होनी चाहिये ऐसे बेजानकार लोग ही दूसरों की जान भी जोखिम में डालते हैं ऐसे लोगों की शिकायत करने के लिए संबंधित पदाधिकारी का नंबर जारी करना चाहिए ताकि ऐसे लोगों की सूचना की जा सके
बिहार के नैनीजोर और उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव के बीच पीपा पुल का निर्माण युद्धस्तर पर
दीपक चौबे / जयप्रकाश
बक्सर - गंगा नदी पर बिहार के नैनीजोर गांव और उत्तर प्रदेश के हल्दी गांव के बीच पीपा पुल का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। 16.47 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे इस पुल की लंबाई 732 मीटर है। इसमें 60 पीपा सेट का उपयोग किया जा रहा है।
प्रशासनिक स्वीकृति में देरी के बावजूद महाशिवरात्रि से पहले पुल को आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा। पीपापुल के कर्मचारी के मुताबिक श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए काम तेजी से किया जा रहा है।
पुल बक्सर और बलिया जिलों के कई गांवों को जोड़ता है। इससे बिहार के बक्सर, भोजपुर, छपरा, सिवान और उत्तर प्रदेश के बलिया के लाखों लोगों को फायदा होगा। पुल से यात्रा का समय और खर्च दोनों कम होंगे।
पीपापुल निगम के नियम के अनुसार बरसात और बाढ़ के मौसम में जून-जुलाई में पुल को खोल दिया जाता है। निर्माण काम अक्टूबर से नवंबर तक पूरा कर लिया जाता है।
पुल से नाव से यात्रा करने के जोखिम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण बक्सर के अधिकतर लोगों के रिश्तेदार यूपी के गाजीपुर और बलिया जिले में रहते हैं। पुल बनने से व्यापारिक और सामाजिक संबंध मजबूत होंगे। साथ ही इलाके की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा। अब देखना यह है कि कर्मचारियों का दावा कितना हद तक सही होता है और कितनी जल्दी और कितना मजबूत पुल का निर्माण हो पाता है
नाबालिक से दुष्कर्म में दो आरोपी गिरफ्तार
आदित्य प्रकाश / हिमांशु शक्ला
बक्सर - धनसोईं थाना में घास काटने गई नाबालिग से दो युवकों ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आराेपिताें से पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया।
सूत्रों की माने तो धनसोईं थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग शनिवार को घास काटने बाधार में गई थी। आरोप है कि गांव के दो युवकों शशि और रघुनाथ ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना धनसोई थाना पुलिस को दी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करते हुए तत्काल दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को जेल भेज देने की सूचना है अग्रेत्तर करवाई कोर्ट के आदेश पर होगी।
बाबा परमेश्वर नाथ मंदिर में शिवरात्रि को लेकर भीड़ प्रबंधन कार्य युद्ध स्तर पर जारी
राजन मिश्रा / आदित्य प्रकाश
बक्सर - बक्सर के प्रसिद्ध बरमेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर एक लाख श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना है। भीड़ प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन ने कई अहम कदम उठाए हैं।
जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने डीडीसी महेंद्र पाल के साथ मंदिर परिसर में अधिकारियों की बैठक की गई। बैठक में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई।
प्रशासन ने ब्रह्मपुर चौरस्ता से मंदिर तक के रास्ते को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध व्यवस्था की गई है।
सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। बैरिकेडिंग की व्यवस्था भी की गई है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अव्यवस्था फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
बैठक में एसडीएम डुमरांव राकेश कुमार, एसडीपीओ डुमरांव अफाक अख्तर अंसारी और मंदिर प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। डीएम और एसपी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं के सुचारू दर्शन और जलाभिषेक के लिए विशेष प्रबंध किए हैं।
बक्सर के रामरेखा घाट स्थित सुप्रसिद्ध श्री रामेश्वर मंदिर में भी महाशिवरात्रि की तैयारी जोरों पर
संजय शुक्ला/हिमांशु शुक्ला
बक्सर - श्री रामरेखा घाट स्थित सुप्रसिद्ध बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि की तैयारियां जोरों पर हैं। सोमवार को मंदिर परिसर में शिव-पार्वती विवाह की मेंहदी रस्म धूमधाम से मनाई गई। मंदिर परिसर में हरे परिधानों में सजी महिलाएं शादी के गीत गा रही हैं। महिलाओं ने भगवान शिव और माता पार्वती को मेंहदी लगाई। इसके बाद एक-दूसरे के हाथों में भी मेंहदी रचाई।
मंदिर के मुख्य पुजारी श्री धनजी तिवारी (धनन बाबा) ने बताया कि शिव-गौरा का विवाह 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा। सभी वैवाहिक रस्में विधि-विधान से की जा रही है
श्री रामेश्वर नाथ मंदिर की महत्ता बताते हुए पुजारी धनजी तिवारी ने कहा कि यह एक प्राचीन धार्मिक धरोहर है। धार्मिक ग्रंथों में भी इस मंदिर का उल्लेख मिलता है। भगवान राम ने बक्सर आने पर यहां अपने हाथों से शिवलिंग की स्थापना की थी। तब से इस मंदिर का नाम श्री रामेश्वर नाथ मंदिर पड़ा।
Post A Comment: