बक्सर की प्रमुख खबरें

सोमवार , 25 फरवरी 2025
दहेज हत्या के केस मे अर्थ दंड के साथ आजीवन कारावास की सजा
राजन मिश्रा / गणेश पांडे
बक्सर - दहेज हत्या के मामले में मंगलवार को प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश श्री हर्षित सिंह की काेर्ट में सुनवाई हुई। काेर्ट ने आराेपिताें काे आजीवन कारावास के साथ 20-20 हजार रुपए का अर्थ दंड भी लगाया।
लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद अपर लोक अभियोजक आदित्य कुमार वर्मा व आनंद मोहन उपाध्याय ने बताया कि सूचक रमेश चौधरी गांव शेखपुर थाना नोखा के अपनी बेटी इन्द्रू देवी की शादी वर्ष 2023 में राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव के दीपक कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ किया। उसके बाद ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। मोटरसाइकिल नहीं देने पर अंजाम बुरा होने की धमकी दे रहे थे। तभी सूचक काे सूचना मिली कि 5 जुलाई 2023 बेटी कि हत्या कर दी गई है। मायके वाले ससुराल पहुंचे तो सभी लोग फरार थे। परिजनों को शव नहीं मिल। परिवार के लोगों ने खोजबीन किया तो पता चला कि सातों एवती गांव के पास मथई पुल के पास ज़मीन के अन्दर बोरा में लाश छिपा दिया गया है। सूचक ने पति दीपक कुमार, ससुर जोखू चौधरी, सास ललिता देवी व चचेरे देवर मन्टु कुमार उर्फ आदित्य सभी के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस की चार्जशीट के बाद न्यायाधीश हर्षित सिंह ने सुनवाई करते हुए गवाहों के बयान और साक्ष्य के आधार पर दोषी पाया। आराेपिताें काे अलग-अलग धाराओं में दोषी पाए। काेर्ट ने पति, सास एवं ससुर को आजीवन कारावास के साथ 20-20 हजार रुपयों का जुर्माना लगाया। वहीं मन्टु कुमार को 2 साल 6 माह सज़ा के साथ 5 हजार रुपए जुर्माना लगाया।
स्नेहा मौर्य को इंसाफ दिलाने को लेकर आक्रोश मार्च
हिमांशु शुक्ला /दीपक चौबे
बक्सर - बिहार की बेटी स्नेहा मौर्य को इंसाफ दिलाने के लिए मंगलवार को भारतीय सार्थक पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य की नेतृत्व में बक्सर में आक्रोश मार्च निकाला गया।
उक्त आक्रोश मार्च शाम 4:00 बजे किला मैदान से पुलिस चौकी, पीपरपांती रोड , मुनीम चौक, नगर परिषद होते हुए ज्योति चौक तक गई। जहा इस मार्च में शामिल लोगों ने इंसाफ व न्याय के साथ, हत्यारों को फांसी देने की मांग लिखी तख्तियों पर प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। बताया गया की इस घटना में सबसे बड़ा आरोपी यूपी प्रशासन है जिसके द्वारा इस अपराध में अपराधियों के साथ मिलकर न्याय नहीं करना चाहता है। उक्त मार्च में शामिल यूपी उन पुलिस पदाधिकारियों की बर्खास्तगी के साथ न्याय की मांग की जा रही है।
बिहार प्रदेश प्रधान महासचिव विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि बिहार के सासाराम की बेटी स्नेहा मौर्या वाराणसी में हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही जिसकी हत्या कर दी गई थी। जिसका विरोध प्रकट करते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है। इस आक्रोश मार्च में सार्थक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर चौहान, संतोष चौहान, प्रदेश प्रभारी बुद्धिराजा कुशवाहा, जिलाध्यक्ष वकील मल्लाह, संजय यादव, रामाश्रय यादव, कुमार राधेश्याम पासवान आदि सैकड़ो लोग शामिल थे।
चौसा क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को लेकर बैठक
हिमांशु शुक्ला / जयप्रकाश
बक्सर - चौसा नगर पंचायत कार्यालय में मंगलवार को नपं अध्यक्ष किरण देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया।
बैठक में नगर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पांच स्वच्छता साथियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। साथ ही नगर पंचायत के 16 चिन्हित स्थलों—चौसा बाजार, चौसा दुर्गा मंदिर, बारे मोड़, नरबतपुर, यादव मोड़, रविदास मंदिर न्यायीपुर, काली स्थान, अखौरीपुर गोला, चौसा रेलवे स्टेशन, आदर्श उच्च विद्यालय खेल मैदान, रानी घाट नरबतपुर सहित अन्य जगहों पर हाईमास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, छूटे हुए स्थानों पर तिरंगा लाइट लगाने, नगर पंचायत में सेल्फी प्वाइंट के निर्माण, कनक नारायणपुर में पार्क निर्माण तथा चौसा गोला पर खेल मैदान को स्टेडियम के रूप में विकसित करने की योजना को मंजूरी दी गई।
नगर के विकास को गति देने के लिए आदर्श उच्च विद्यालय के खेल मैदान एवं भवन के मरम्मत कार्य, चौसा बाजार मुख्य सड़क के चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण, चौसा बारे मोड़ से शेरशाह गढ़ तक सड़क निर्माण, चौसा स्टेशन सड़क से न्यायईपुर दलित बस्ती तक लिंक सड़क तथा चौसा यादव मोड़ से शेरशाह गढ़ होते हुए कर्मनाशा नदी तक सड़क निर्माण को स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा, विभिन्न गलियों और नालियों के पीसीसी निर्माण सहित 90 से अधिक योजनाओं को बैठक में पारित किया गया। सामान्य बोर्ड बैठक के बाद सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें वर्ष 2025-26 के बजट पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य, वार्ड पार्षद, स्वच्छता पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Post A Comment: