बक्सर की प्रमुख खबरें

 

शुक्रवार , 28 फरवरी 2025

बक्सर के सिसौधा में विवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्म हत्या 

हिमांशु शुक्ला / दीपक चौबे 

बक्सर - धनसोई थाना क्षेत्र के सिसौंधा गांव में गुरुवार की देर शाम लगभग आठ बजे एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच, मामले की जांच शुरू कर दी। महिला ने आत्महत्या क्यों की यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है जो मामले की जांच करेगी।

सूत्रों की माने तो सिसौंधा गांव के राजू सिंह की पत्नी कश्मीरा देवी सास और बच्चों के साथ गांव में रहतीं थीं। राजू कहीं दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। गुरुवार की शाम काश्मीरा ने पंखे के फंदे से लटक आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद जब बच्चों ने देखा तो हल्ला किए। हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे तो घटना देख पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि मृतका अपनी सास व 13 वर्ष की एक पुत्री व 8 तथा 7 वर्ष के दो पुत्रों के साथ घर पर थी।

थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि कश्मीरा की शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व राजू सिंह  से हुई थी। राजू सिंह के छोटे भाई भी सपरिवार बाहर ही रहते हैं। ऐसे में गांव पर कश्मीरा अपनी सास और बच्चों के साथ ही रहती थी। उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। एफएसएल टीम के जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से साक्ष्य इकट्ठा कर मामले की जांच की जाएगी। अब देखना यह है कि इस मामले में कौन दोषी साबित होता है

लगभग 12 किलो गांजा बरामद

राजन मिश्रा / गणेश पांडे 

बक्सर - गुप्त सूचना के आधार पर बक्सर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 12.48 किलो गांजा के साथ तीन तस्करों को दबोचा है। यह कार्रवाई 27 फरवरी 2025 की संध्या को हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक बोलेरो कार में सवार तीन व्यक्ति उत्तर प्रदेश से गांजा लेकर बक्सर की ओर आ रहे हैं।

पुलिस ने NH-922 पर इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास बैरिकेडिंग कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। जब संदिग्ध कार को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई, तो काले और उजले रंग के बैग में छिपाकर रखा गया 12.48 किलो गांजा बरामद हुआ।

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रिंस कुमार सिंह, अरविंद गुप्ता और अरमान के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से एक बोलेरो कार, 12.480 किलोग्राम गांजा, एक मोटरोला और एक वीवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल बरामद किया है।

इस मामले में औद्योगिक थाना कांड संख्या- 45/25 के तहत NDPS एक्ट की धारा 8(c)/20(b)(ii)(B)/22/27/29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये आरोपी गांजा कहां से लाते थे और इसे कहां सप्लाई करने वाले थे। अब देखना है कि पुलिस कितनी तत्परता इस मामले में दिखाती है और कौन-कौन लोग इस मामले में सामने आते हैं हालांकि ऐसे लोगों को बचाने के लिए सफेदपोश भी तत्पर रहते हैं 

Share To:

Post A Comment: