बक्सर की प्रमुख ख़बरें
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला 6 फरवरी 2025
बक्सर के स्टेशन रोड में सरेआम हुई हत्या की गुत्थी सुलझी अपराधियों के तलाश मे पुलिस द्वारा दो गिरफ्तार
बक्सर - जमीन कारोबारी ह्रदय यादव की हत्या मामले में नगर थाना पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है वही मुख्य शूटर व अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है
बृहस्पतिवार को एसपी शुभम आर्य ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया की 18 दिसंबर को संध्या करीब 6:00 बजे नगर थाना को सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसाफिरगंज के रहने वाले जमीन कारोबारी हृदय यादव की हत्या कुछ अज्ञात अपराधियों द्वारा कर गई है। जिसके संबंध में मृतक हृदय यादव की पत्नी के बयान पर 19 दिसंबर को अज्ञात के विरुद्ध नगर थाना में एफआईआर दर्ज किया गया उक्त कांड के सफल उद्बोधन हेतु बक्सर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरज कुमार नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया।
गठित टीम के द्वारा मृतक के परिजनों तथा उनके पार्टनर से पूछताछ एवं वैज्ञानिक अनुसंधान में आए साक्ष्य के आधार पर दो अभियुक्त नगर थाना क्षेत्र के पांडे पट्टी निवासी चंद्रभूषण तिवारी के पुत्र विशाल तिवारी एवं जिले के ब्रह्मपुत्र थाना क्षेत्र के निमेज गांव के अनिल ओझा के पुत्र राजन ओझा को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा जा रहा है। एसपी ने बताया कि इटाढ़ी रोड में डीएवी स्कूल के आसपास लगभग 4 बीघा 4 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद था जिसकी वजह से ह्रदय यादव की हत्या कर दिया गया था। वही घटना को अंजाम देनेवाला मुख्य शूटर अभी फरार है। वही विशाल तिवारी के बारे में उन्होंने बताया कि घटना के बाद अपराधकर्मी गोलम्बर जाते है जहां से गाडी द्वारा झारखण्ड चले गये। वही बीच में कुछ दिनों के लिए विशाल तिवारी बक्सर आया और हृदय यादव के परिजनों को डराने धमकाने का भी कार्य किया और पुनः झारखण्ड चला गया था। घटना के कुछ दिनों तक विशाल ने मोबाइल भी बंद कर रखा था। वही वैज्ञानिक साक्ष्यों में घटना स्थल पर होने की जानकारी भी प्राप्त हुआ। जिसके बाद बुधवार को स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से संबंधित सभी जानकारी पुलिस जुटा रही है जल्द ही फरार अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इस कार्रवाई में डीएसपी धीरज कुमार, नगर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, पुलिस निरीक्षक सुधीर कुमार, डीआईयू प्रभारी, युसूफ अंसारी एवं डीआईयू की टीम एवं सशस्त्र नगर थाना पुलिस शामिल रही।
बक्सर जिला क्रिकेट लीग 9 फरवरी से प्रारंभ
बक्सर - जिला क्रिकेट संघ द्वारा सत्र-2024-25 का,"जिला क्रिकेट-लिंग(सीनियर डिवीजन) दिनांक-09 फरवरी 2025 से आई.टी.आई, बक्सर के मैदान पर प्रारंभ किया जा रहा है। जिला क्रिकेट-लीग आयोजन समिति के संयोजक विनय कुमार सिंह.ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष 11 क्लबों का पंजीकरण "सीनियर डिवीजन" में किया गया है। इन 11 क्लबों को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में सभी टीमों को चार-चार मैच खेलने को मिलेंगे, उसके उपरांत दोनों ग्रुपों से अंक के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो-दो टीम सुपर लीग में प्रवेश करेंगी, जहां वे आपस में "लीग-चैंपियनशिप" के लिए एक दूसरे से मैच खेलेंगी।
संयोजक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, "जूनियर- डिवीजन" में इस सत्र में 7 टीमों ने अपना पंजीकरण कराया है। उनका भी टाई-शीट तैयार हो गया है। जिसे "दसवीं की बोर्ड परीक्षा" के बाद जारी कर दिया जाएगा। उसमें भी सभी टीमें आपस में चार-चार मैच खेलेंगी। जिसकी विस्तृत जानकारी सभी टीमों को समय से पूर्व दे दी जाएगी।
सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों में मार-पीट के मामले में 11 लोगों की हुई गिरफ्तारी
बक्सर के राजपुर थाना के अंतर्गत सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट के बाद 11 लोगों हिरासत म प्रशासन ने लिया है वही शराबबंदी में विसर्जन के दौरान शराब परोसने की वीडियो को लेकर जांच की जा रही है हालांकि यह सच हैं या अफवाह जांच का विषय है
Post A Comment: