बक्सर की प्रमुख ख़बरें
राजन मिश्रा/ हिमांशु शुक्ला 9 फरवरी 2025
मोबाइल दुकान में छत काट कर लाखों की चोरी
बक्सर - नगर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोबाइल दुकान की छत काटकर अज्ञात चोरों ने नगद समेत लाखों रुपये मोबाइल चोरी कर लिए। इसकी जानकारी के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वही, इस घटना से आसपास के दुकानदारों में भय का माहौल व्याप्त है।
जानकारी के मुताबिक मॉडल थाना के समीप जीप स्टैंड के अंदर एक मोबाइल दुकान में बीते शनिवार की रात चोर सेड की छत काटकर अंदर घुसे व रातों-रात मोबाइल दुकान को खाली कर दिए, सूत्रों की माने तो इस घटना में एक लाख नगद व लगभग चार लाख के मोबाइल चुरा कर ले गए। इस घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार राजकुमार दुकान खोलने पहुंचे, दुकान खुलते ही बिखरे सामानों को देख भौंचक रह गया।
उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन की तरह शनिवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था और दराज में रखे नकदी व कीमती मोबाइल फोन गायब थे। ऊपर देखने पर पता चला कि दुकान की टीन शेड काटकर चोरों ने भीतर प्रवेश किया था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंच मामले की जांच में जुट गई। यहां सीसीटीवी खंगाले जा रहे है। वही, इस घटना से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है कुछ दुकानदारों का कहना है कि पुलिस गश्ती के नाम पर केवल औपचारिकता निभा रही है, जिससे अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नही है।हालांकि नगर थाना द्वारा पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई। पुलिस जल्द ही चोरों तक पहुंचने का दावा कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब आगे यह देखना है कि कब तक दोषी सामने आते हैं
राजपुर में खेल स्टेडियम का गेट चोरी
गणेश पांडे/ महावीर सिंह
बक्सर - राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव स्थित नवनिर्मित खेल स्टेडियम के पिछले हिस्से के दरवाजे का गेट अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया साथ ही इसके अंदर बने कमरे के कई खिड़कियों को भी तोड़कर नुकसान पहुंचा दिया है। सुबह इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। जहां पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
सूत्रों की माने तो खीरी गांव स्थित नदी किनारे खेल मैदान बना हुआ है। जिसे मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य चल रहा है। शनिवार की रात कुछ अज्ञात चोरों द्वारा गेट का दरवाजा चोरी कर लिया गया। रविवार की सुबह जब लोग पहुंचे तो दरवाजा गायब देखे तो आपस मे चोरी की चर्चा करने लगे। इसकी खबर मुखिया तक पहुंची जहा, मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता ने इसकी सूचना पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी जैसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह से तत्पर है। इस महीने चोरी की कई बड़ी घटनाओं में पुलिस को सफलता भी हासिल हुई है। कई अन्य जगहों पर हुई चोरी के मामले में भी पुलिस जल्द ही चोरों के नजदीक पहुंचने वाली है।
डुमरांव के छठी पोखरा तालाब में डूबने से युवक की मौत
दीपक चौबे / कपिल तिवारी
बक्सर - जिले के डुमरांव थाना क्षेत्राधिकार के छठिया पोखरा तालाब मे डूबने से एक युवक कि मौत हो गईं. सूत्रों की माने तो बीते रात 2 बजे की है मृतक की पहचान छठिया पोखरा मठिया निवासी बुद्ध प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार के रूप मे हुई है.जब परिजन को इसकी जानकारी हुई तो स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर स्थानीय पुलिस ने गोताखोर कि मदद से काफी प्रयास के बाद रविवार दोपहर के बाद शव को बरामद कर लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया. स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक मानसिक रूप से विक्षिप्त था. शव मिलते ही उसके परिजन रोने बिलखने लगे. डुमरांव थाना के थाना प्रभारी शंभू कुमार भगत ने बताया है कि काफी प्रयास के बाद युवक के शव को छठिया पोखरा के तालाब से बरामद करके शव को पोस्टमार्टम हेतु बक्सर भेज दिया गया है. इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है.
Post A Comment: