बक्सर की प्रमुख ख़बरें 



राजन मिश्रा/ गणेश पांडे 11 फरवरी 2025 

कुंभ यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरा यात्री  पैर जख्मी, रेफर 

गणेश पांडे /हिमांशु शुक्ला

बक्सर - दानापुर- पंडित दीनदयाल  उपाध्याय रेलखंड के चौसा स्टेशन पर मंगलवार की सुबह चलती ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर ट्रेन में चल रहे परिजन  ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोक कर उतरे। वही, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। उनके सहयोग से एम्बुलेंस बुलाया गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति। में पटना रेफर कर दिया । 

जानकारी के मुताबिक घटना सुबह नौ बजे के आसपास की है। युवक के साथ चल रहे चचेरे भाई ने बताया कि वह, उसका भाई गौहाटी के नालबड़ी जिला निवासी अनिल ब्रो का पुत्र फ़ोनमोनी अपने दोस्त के साथ कुल तीन लोग कुम्भ स्नान करने के लिए कामख्या से 12505 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ प्रयागराज जा रहे थे। ट्रेन में काफी भीड़ थी। वह बाथरूम जाने के लिए सीट से उठकर आया। लेकिन, वह कैसे ट्रेन से गिरा उन्हें कुछ मालूम नही हुआ। यात्रियों ने चिल्लाया कि आप के साथ जा रहा युवक ट्रेन से गिर गया है। चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। उसके साथ चल रहे युवक ट्रेन से अपने समान के साथ उतर गए। तब तक स्टेशन के पास लोगों की भीड़ लग गयी। लोगों के सहयोग से एम्बुलेंस बुलाया गया। घायल युवक को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति होने पर उसे पटना रेफर कर दिया। एम्बुलेंस चालक काजू मिश्र ने बताया उक्त युवक का दाया पैर पूरी तरह डैमेज हो गया था।

कुंभ स्पेशल ट्रेन मे मिली नवजात किसी ने कपड़े में लपेटकर ट्रेन में छोड़ दिया था

दीपक चौबे / महावीर सिंह

बक्सर - सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल बक्सर के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देश में सब इंस्पेक्टर विजेंद्र मुवाल एवं सहायक उप निरीक्षक रमेश कुमार सिंह साथ में प्रधान आरक्षी सिया रमन प्रसाद कुंभ श्रद्धालुओं की बक्सर स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ को लेकर श्रद्धालुओं को गाड़ियों में  कुशल चढ़ाने के दौरान रात्रि  समय करीब 09:30 के आसपास प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी कुंभ स्पेशल गाड़ी के कोच सं.एम.के- 60 में एक कपड़े में लपेटा हुआ संदिग्ध समान जैसा वस्तु दिखाई दिया जिस पर संदेह होने पर उक्त कोच में चढ़कर कपड़े को खोलकर देखा गया तो उसमें जीवित अवस्था में एक लावारिस नवजात बच्ची पाया जिसको त्वरित रूप से रेलवे डॉक्टर बक्सर को बुलाकर दिखाया गया तो उनके द्वारा संभावना जाहिर किया गया कि उक्त बच्ची का जन्म हाल फिलहाल करीब 3 से 4 घंटे के आसपास  ही हुआ है जो किसी के द्वारा गाड़ी में लावारिस अवस्था में छोड़ दिया गया है तत्पश्चात सूचना से रेलवे चाइल्डलाइन बक्सर को सूचित किया गया जिनके आने पर उक्त लावारिस नवजात बच्ची को प्रधान आरक्षी सिया रमन प्रसाद के साथ में चाइल्ड लाइन को सुपुर्द करते हुए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया जहां पर उक्त लावारिस नवजात बच्ची का  इलाज करवाया गया जिसमें डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त बच्ची  कुशल स्वस्थ है जिसे अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल के ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत चाइल्डलाइन  बक्सर को सुपुर्द कर दिया गया

गौरतलब हो कि यह जांच का विषय है कि किन संवेदनहीन लोगों द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है उसे सामने लाने की आवश्यकता है कहीं ना कहीं तो इस नवजात को ट्रेन में चने का कार्य किया गया होगा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से संभवत पता भी लगाया जा सकता है ताकि ऐसे लोगों पर जो पूरी तरह से संवेदनहीन हो गए हैं कड़ी कारवाई की जा सके

Share To:

Post A Comment: