पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन का हुआ निरीक्षण
राजन मिश्रा/आदित्य प्रकाश
दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने पटना जक्शन का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश
प्लेटफॉर्म सख्या 01 से 10 तक का किया गया निरीक्षण, आवश्यक निर्देश जारी
आज श्री जयंत कुमार चौधरी, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर द्वारा पटना जं. स्टेशन का प्लेटफार्म संख्या एक से दस तक एवं सर्कुलेटिंग एरिया,फुटऑवर ब्रिज,एस्केलेटर इत्यादि का गहन निरीक्षण करते हुए इसमें पाए गए संबंधित मामले के संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा यहां बैठे यात्रियों से भी जानकारी हासिल करने की कोशिश की गई और संबंधित दिशा निर्देश देते हुए उनका अनुपालन सुनिश्चित करने को ले प्रबंध किया गया सूत्रों की माने तो उनके द्वारा आरा - बक्सर के समस्याओं को लेकर भी यह वहां पहुंचने वाले हैं वहां भी कई समस्या चुनौती बनी हुई है अब आगे देखना है कि मंडल रेल प्रबंधक की कार्रवाई का कितना असर रेलवे स्टेशनों पर पड़ता है और क्या-कुछ सुधार सामने आता है
Post A Comment: