महाकुंभ में भी टिकट लेकर चलना अनिवार्य है - डीआरएम 


राजन मिश्रा/गणेश पांडे

बीते रविवार  को दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा जमीनी निरीक्षण किया गया  बक्सर रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जा रही महिला यात्रियों और दानापुर के डीआरएम जयंत चौधरी के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ वही  रविवार शाम करीब 5 बजे,  निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर यात्रियों से टिकट दिखाने को कहा। जब डीआरएम ने कुंभ स्नान के लिए जा रही महिलाओं से टिकट के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि उनके पास टिकट नहीं है। डीआरएम से महिलाओं द्वारा ऐसा सुनने पर  कई यात्रियों से मिलकर उनको टिकट लेकर चलने को समझाया गया कि बिना टिकट रेल यात्रा करना अपराध है टिकट लेकर चलना अनिवार्य है रेलवे के नियमों को लेकर उन्हें जागरूक करने का भी काम किये जमीनी स्तर पर उतरकर उच्च पदाधिकारी का काम सराहनीय है  ऐसे ही यदि लगातार व्यवस्था बनी रहे तो भीड़ कंट्रोल के सथ-साथ राजस्व में भी इजाफा होगा 

Share To:

Post A Comment: