पटना एक्सप्रेस की खबरों का हुआ असर बक्सर पहुंचे डीआरएम


राजन मिश्रा /गणेश पांडे

बक्सर - बक्सर रेलवे स्टेशन पर मारामारी यात्रियों के बीच झंझट के खबरों को पटना एक्सप्रेस न्यूज़ में प्रमुखता से प्रकाशित किए जाने के बाद बक्सर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर रविवार की शाम दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा बक्सर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था

डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के बाहर टेंट लगाने और विशेष जैकेट पहने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया। ये कर्मचारी हमेशा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को हर जानकारी देते रहेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएं, ताकि अव्यवस्था न फैले। महाकुंभ के अंतिम चरण में प्रवेश करने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। वर्तमान में चार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं, और अब एक और ट्रेन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। डीआरएम जयंत चौधरी ने यात्रियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और अधिकारियों को सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठा रहा है।

गौरतलब हो कि बक्सर रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी के कारण लोगों की समस्याएं काफी बढ़ गयी थी रेल प्रशासन के लोगों द्वारा प्रयागराज से ट्रेन खोलकर बक्सर में सेवा समाप्त कर दिए जाने के कारण जबरदस्त भीड़ रेलवे स्टेशन पर बढ़ गई थी जिसको लेकर पटना एक्सप्रेस द्वारा प्रमुखता से इस खबरों को सुर्खियों मे लाया गया इसके बाद डीआरएम का आगमन भी हुआ और संबंधित दिशा निर्देश जारी किए गए परंतु यह काम बहुत पहले किया जाना चाहिए था अभी ऐसी और भी कई समस्याएं रेलवे स्टेशन पर है जिसको बार-बार सुर्ख़ियों में लाने का प्रयास किया जा रहा है इसमें वर्षों से कार्यरत राजस्व और कर्षण विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का तबादला नहीं किया जाना है जिसके कारण भ्रष्टाचार चरम पर है एक ही जगह पर रहने के कारण यह लोग अपना गढ़ बना लिए  हैं कुछ लोग तो गृह क्षेत्र में ही कार्यरत हैं जिसके कारण रेल का काम कम और घर का काम ज्यादा करने में व्यस्त रहते हैं यात्रियों के परेशानियों से इनका कोई मतलब नहीं जब अधिकारी आते हैं तो यह लोग एक्टिव हो जाते हैं अधिकारियों के चले जाने के बाद फिर उसी गणित से काम करने लगते हैं इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन को बेहतर बनाने का काम करना होगा इसके लिए लगातार पटना एक्सप्रेस का अभियान जनहित में जारी रहेगा जब तक रेल प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेता भीड़ बढ़ जाने के बाद यहां का पुराना ओवरब्रिज भी कर चडचडाने लगता है जैसे कि कभी भी गिर जाए इस समस्या को भी सुलझाना होगा 

Share To:

Post A Comment: